/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/modibayopic-2025-09-17-16-21-43.jpg)
MODIBAYOPIC Photograph: (IANS)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर उनकी बायोपिक का ऐलान किया गया है। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वह पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मां वंदे’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पीएम मोदी की संघर्षों, उपलब्धियों और देशहित में किए गए कार्यों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म केवल मोदी जी की कहानी नहीं बल्कि भारत की नई सोच और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगी। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है।
UNNI MUKUNDAN TO PLAY PM NARENDRA MODI IN MAA VANDE! #UnniMukundan set to play the part of #PMNarendraModi in his biopic titled #MaaVande directed by #KranthiKumarCH. With music by #RaviBasrur, the film will not just be Pan India but also release in English.
— Himesh (@HimeshMankad) September 17, 2025
Produced by… pic.twitter.com/97d1pdHFbm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह फिल्म 'मां वंदे' के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे। इस फिल्म में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे। पिछले साल उनकी फिल्म 'मार्को' सुपरहिट हुई थी। अब वह एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं।
'मां वंदे' फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे। इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं। फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 'मां वंदे' पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। निर्माता इस फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की विरासत को सिनेमाई पर्दे पर उतारने का वादा करते हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
मोदी के जीवन पर बनी फिल्में और वेब सीरीज हैं खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, जो उनकी संघर्ष और सफलता की कहानी को दर्शाती हैं। इनमें 2019 में रिलीज हुई फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी सबसे चर्चित रही, जिसमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने उनकी भूमिका निभाई। इसके अलावा मोदी : ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन नामक वेब सीरीज ने भी लोगों को काफी प्रभावित किया। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले मोदी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से देश की राजनीति में उच्चतम मुकाम हासिल किया। यही वजह है कि फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया ने भी उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है। इन फिल्मों और सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर कोई घर बैठे देख सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी :- इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म नरेंद्र मोदी की पूरी जीवन यात्रा पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे से कस्बे में पला-बढ़ा बच्चा आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बनता है। फिल्म में उनके संघर्ष, जीवन में आई मुश्किलें और उनके मजबूत इरादों को विस्तार से बताया गया है। यह फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी है, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
चलो जीते हैं :- यह नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक छोटा बच्चा, जो अपने आसपास की गरीबी और समस्याओं को देखकर बेचैन होता है, लोगों की मदद करने के सपने देखने लगता है। इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन का किरदार धैर्य दरजी ने निभाया है। वहीं निर्देशन मंगेश हडावले ने किया है। यह फिल्म बच्चों और युवाओं को सच्ची प्रेरणा देती है। यह जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
मोदी : ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन :- यह वेब सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें बताया गया है कि कैसे नरेंद्र मोदी ने सामान्य परिवार में जन्म लेकर राजनीति में अपनी पहचान बनाई। सीरीज में उनके बचपन से लेकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर विस्तार से दिखाया गया है। इसमें राजनीतिक चुनौतियां, विचारधारा और देश सेवा की भावना को बारीकी से समझाया गया है। इस सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसमें फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
अवरोध :- यह वेब सीरीज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में लिए गए एकऐतिहासिक फैसले 'नोटबंदी' पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए एक बड़ा और साहसिक कदम उठाया गया। इसमें अभिनेता विक्रम गोखले ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक :- यह फिल्म पूरी तरह नरेंद्र मोदी पर नहीं है, लेकिन इसमें उनके एक ऐतिहासिक फैसले 'सर्जिकल स्ट्राइक' को दिखाया गया है। विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसमें नरेंद्र मोदी का किरदार रजित कपूर ने निभाया है, जो छोटे लेकिन असरदार रोल में नजर आते हैं। फिल्म देशभक्ति से भरपूर है। आप इसे जी5 पर देख सकते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)