/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/pm-modi-2025-07-21-11-41-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |आज सोमवार 21 जुलाई 2025 से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र की शुरूआत से ठीक पहले पीएम मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया के माध्यम से "देश के नाम संदेश" दिया। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने देश में बीते दिनों हुए तमाम बड़े ऑपरेशन और उपलब्धियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस मानसून सत्र को विजय उत्सव का स्वरूप करार दिया।
#WATCH दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
उन्होंने कहा, "मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है। अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं। बारिश किसानों की… pic.twitter.com/i3OwgmYXxM
पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार
पीएम मोदी ने इस सत्र को "मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक बताया। पीएम मोदी ने कहा, अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं। बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होता है। पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है। जिसका आने वाले दिनों में भी देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा।"
This #MonsoonSession is a celebration of victory. The whole world has seen the strength of India's military power. The target set by the Indian Army in Operation Sindoor was achieved 100%. Under #OperationSindoor, the houses of the masters of terrorists were razed to the ground… pic.twitter.com/fzziUbyms2
— DD News (@DDNewslive) July 21, 2025
दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह मानसून सत्र विजय का उत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया। ऑपरेशनसिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया।
pmmodi | Monsoon Session 2025