Advertisment

सिर पर रुमाल, हाथ जोड़े और आंखे बंद कर जब 'इक ओंकार सतनाम'...मूल मंत्र सुनते दिखे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएमओ में सिख संगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर छोटा सा वीडिय़ो क्लिप शेयर किया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर मूल मंत्र का गायन करती नजर आ रही हैं।

author-image
Mukesh Pandit
PM Meet Sikh Sangat

गायिका हर्षदीप कौर से मूल मंत्र सुनते पीएम मोदी। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएमओ में सिख संगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर छोटा सा वीडिय़ो क्लिप शेयर किया, जिसमें  प्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर मूल मंत्र का गायन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान पीएम मोदी सिर पर रुमाल रखे हाथ जोड़े नजर आए।वीडियो के कैप्शन में लिखा- सिख संगत के साथ बैठक में प्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर ने मूल मंत्र का एक सुंदर गायन किया।

सिख संगत के गणमान्य लोगों ने की पीएम से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई सिख संगत के गणमान्य लोगों की इस मुलाकात के दौरान खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और उनकी धर्मपत्नी साहिब कौर से संबंधित पवित्र 'जोरे साहिब' की सुरक्षा और उचित प्रदर्शन हेतु समिति की सिफारिशें प्रस्तुत की गई। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी उपस्थित थे। इसी मौके का छोटा सा क्लिप प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया, जिसमें प्रसिद्ध सूफी गायिका हर्षदीप कौर मूलमंत्र का गायन कर रही हैं और पीएम पूरी श्रद्धा से इसे सुन रहे हैं।

हरदीप पूरी ने भी एक्स पर पोस्ट किया वीडियो

बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- सिख संगत के प्रतिष्ठित और सुप्रसिद्ध सदस्यों की एक समिति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान सिख धर्म गुरु गोबिंद सिंह महाराज और उनकी माता साहिब कौर से संबंधित पवित्र 'जोरे साहिब' की सुरक्षा हेतु समिति की सिफारिशें प्रस्तुत की गई। इस वीडियो को गायिका हर्षदीप कौर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और लिखा, यह मेरे के लिए परमसौभाग्य की बात है। live pm modi | PM Modi Age 75 | PM Modi Ek Onkar

Advertisment
PM Modi Ek Onkar PM Modi Age 75 live pm modi
Advertisment
Advertisment