Advertisment

लंदन मेयर सादिक पर फिर भड़के ट्रंप, बोले-मैं नहीं चाहता था वे रॉयल भोज में शामिल हों

लंदन के मेयर सादिक खान के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी एक बार फिर उजागर हुई। जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि उनकी यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान रॉयल भोज में लंदन के मेयर में सादिक खान क्यों मौजूद नहीं थे? 

author-image
Mukesh Pandit
Donald Trump & london Mayor Dadik

Donald Trump london Mayor Sadik

लंदन, वाईबीएन डेस्क।लंदन के मेयर सादिक खान के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी एक बार फिर उजागर हुई। जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि उनकी यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान रॉयल भोज में लंदन के मेयर में सादिक खान क्यों मौजूद नहीं थे? वह इस सवाल पर भड़क गए और बेहद तल्ख  लहजे में कहा, मैं नहीं चाहता कि वह वहाँ हों...मुझे लगता है कि लंदन के मेयर, खान, दुनिया के सबसे ख़राब मेयरों में से एक हैं...लंदन में अपराध चरम पर है। हालांकि प्रोटोकाल कहता है कि रॉयल भोज में शहर के मेयर भी शामिल रहें।

Donald Trump Reaction

मैंने ही कहा था सादिक को बुलाया जाए...

लंदन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिपोर्टर के सवाल पर उनका जवाब था- “मैं नहीं चाहता था कि वह वहां हों। मैंने कहा था कि उन्हें वहां न बुलाया जाए। मैं नहीं चाहता कि वह वहाँ हों...मुझे लगता है कि लंदन के मेयर, खान, दुनिया के सबसे ख़राब मेयरों में से एक हैं...लंदन में अपराध चरम पर है। लंदन के मेयर, खान, ने बहुत ख़राब काम किया है। और इमिग्रेशन पर तो वह पूरी तरह से विफल हैं...मुझे समझ में आया कि वह आना चाहते थे, लेकिन मैं उन्हें वहाँ नहीं चाहता था।

काफी पुराना है दोनों के बीच विवाद

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच तनाव काफी पुराना है। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले थे। इसके बाद कई बार ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। अब जब ट्रंप ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर सादिक को रडार पर ले लिया।

Advertisment

एक बार फिर लंदन के मेयर सादिक खान को घटिया आदमी बताया है। यह सब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा। ट्रंप ने प्रेस ब्रीफ के दौरान ही सादिक खान के बारे में अपशब्द कहकर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को भी असहज कर दिया। उन्होंने बात संभालनी भी चाही मगर ट्रंप अपनी बात पर अड़े रहे। Donald Trump Claims | donald trump epstein files | donald trump on india | london news 

london news London donald trump on india donald trump epstein files Donald Trump Claims donald trump
Advertisment
Advertisment