/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/pm-modi-donald-trump-and-maloni-2025-07-26-07-10-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से दुनिया का सबसे पसंदीदा लोकतांत्रिक नेता चुना गया है। अमेरिकी रिसर्च फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए हालिया वैश्विक सर्वे में पीएम मोदी को 75% ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग मिली है, जो कि किसी भी विश्व नेता से अधिक है। यह सर्वे ‘डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग’ पर आधारित था, जिसमें दुनियाभर के प्रमुख नेताओं की लोकप्रियता मापी गई। इस लिस्ट में मोदी पहले स्थान पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग 59% रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलीई तीसरे स्थान पर रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/south-korea-president-lee-jae-myung-2025-07-26-06-29-46.jpg)
ट्रंप और मेलोनी को पीछे छोड़ा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को केवल 44% समर्थन मिला, जिससे वह इस सूची में आठवें स्थान पर रहे। वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर रहीं। सर्वे में बताया गया कि सिर्फ 18% लोगों ने मोदी के विरोध में वोट दिया, जबकि 7% लोग दुविधा में थे।
भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में नया आयाम
यह रिपोर्ट उन आलोचकों के लिए करारा जवाब है जो भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय छवि पर सवाल उठाते रहे हैं। पीएम मोदी न केवल देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी लोकप्रियता के शिखर पर हैं। उनके नेतृत्व में भारत की विदेश नीति, कूटनीतिक संबंध और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव लगातार मजबूत हो रहा है।
मोदी की ऐतिहासिक उपलब्धि
यह सर्वे ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार पद संभालने के साथ-साथ स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन चुके हैं। इस अवसर पर मालदीव में मौजूद पीएम मोदी का वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 21 तोपों की गर्जना के साथ जोरदार स्वागत कराया वहीं लगातार सबसे लंबे समय तक पीएम बने रहने के मामले में इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई भी दी। इस खास मौके पर मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर मोदी की तस्वीर प्रदर्शित की गई। मालदीव में पीएम मोदी के जोरदार स्वागत का वीडियो भाजपा आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
President Muizzu of Maldives congratulates Prime Minister Narendra Modi on becoming the second longest consecutively serving Prime Minister of India.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 25, 2025
From the ceremonial 21-gun salute, to PM Modi’s image displayed on the Maldivian Ministry of Defence building, and now an… pic.twitter.com/4HvhL5A8iT