/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/pm-modi-visit-to-maldives-2025-07-25-11-15-10.jpg)
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपना दो दिवसीय ब्रिटेन का दौरा खत्म कर शुक्रवार की सुबह मालदीव (Maldives) पहुंच गए हैं। उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ( President Muizzu) समेत मालदीव का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा। मुइज्जू ने मोदी का स्वागत किया। मुइज्जू ने मोदी के गले लगाया। इस दौरान मुख्य रूप से मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री मौजूद रहे। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी मुख्य अतिथि हैं। इसी साल भारत और मालदीव (India and Maldives Relation) के राजनयिक संबंधों के भी 60 साल पूरे हो गए हैं।
बहुत गर्व की बात है कि हमारे पीएम आ रहे: मनोज
मालदीव में रह रहे बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले के रहने वाले मनोज कुमार ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री आ रहे हैं। हमारे लिए खुशी का मौका है। हाल में बिहार गया था तो चाहता था कि प्रधानमंत्री से मिल लूं। बिहार निवासी नितेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय भारतीय समुदाय ने विशेष तैयारियां की हैं।
मालदीव में भारतीयों को मिल रहा काफी स्नेह
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर जिले के रहने वाले नागेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) का मालदीव (Maldives) दौरा हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उनसे मिलने का मौका मिला तो हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। गोरखपुर के रहने वाले प्रवासी ने बताया कि उन्हें मालदीव में एक साल हो चुका है। यहां भारत के प्रति लोगों में काफी स्नेह है।
Modi Foreign Visit 2025 | pm modi foreign relations not present in content