Advertisment

Delhi Politics: निर्वाचित विधायकों में से ही होगा नया मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिए ये संकेत

नए मुख्यमंत्री के नाम के लिए अब भाजपा आलाकमान के फैसले का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही नए सीएम का नाम तय होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
JP Nadda

JP Nadda Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस।
हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम के लिए अब भाजपा आलाकमान के फैसले का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही नए सीएम का नाम तय होगा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा और इस बारे में निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा, जो पीएम मोदी के लौटने के बाद होगी। 

यमुना की सफाई प्रमुख एजेंडे में

सूत्रों ने यह भी बताया कि नई भाजपा सरकार के प्रमुख एजेंडे में यमुना की सफाई भी शामिल है। पार्टी ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है और नदी को निर्मल करने का अपना वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू की जाएगी, जिससे वंचित नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सकेगी। यह योजना आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में दिल्ली में लागू नहीं की गई थी। नड्डा ने यह भी संकेत दिया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। 

26 फरवरी से पहले कार्यभार संभालेगी सरकार

भाजपा ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आप को केवल 22 सीटें मिलीं। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा।
Advertisment

दो दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री में हुई चर्चा

दो दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह की करीब एक बैठक हुई थी। सूत्रों के मुतातिबक एक घंटे तक बैठक चली दिल्ली में सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद यह बात भी सामने आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाएगी। इस बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है जेपी नड्डा कुछ विधायकों से बात करके उनके मन टटोल चुके हैं, हालांकि इस बातचीत को भाजपा अध्यक्ष ने अनौपचारिक बताया था।
Advertisment
Advertisment