/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/arvind-kejriwal-2025-08-26-10-53-49.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- कि यह कार्रवाई मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और उदाहरण और आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश है, लेकिन पार्टी जनता की आवाज उठाती रहेगी।
आप को टारगेट कर रही मोदी सरकार- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा- जिस तरह मोदी सरकार लगातार आम आदमी पार्टी को टारगेट कर रही है, वैसा भारतीय राजनीति के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। उनका आरोप है कि भाजपा, AAP की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि पार्टी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर होकर बोल रही है।
सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2025
मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।
“आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की…
“पार्टी रेड से डरने वाली नहीं है”
आम आदमी पार्टी भाजपा की इस तरह की रेड से डरने वाली नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा- मोदी सरकार हमें एजेंसियों के जरिए दबाना चाहती है, लेकिन यह कभी सफल नहीं होगी। हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार सुबह हुई रेड
बता दें कि मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वात के आवास पर छापे की कारवाई की। छापे की यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घोटाला करीब 5,590 करोड़ का है। वर्ष 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने में समय अधिक लगा और खर्च भी कई गुना बढ गया। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर मामले में शिकायत दर्ज हुई थी।
Arvind Kejriwal Attack on BJP | Saurabh Bhardwaj raid|