/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/abhishek-suvendu-2025-08-20-21-20-24.jpg)
सांसद अभिषेक बनर्जी भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी । एक्स
कोलकाता (पश्चिम बंगाल), वाईबीएन डेस्क।गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे पीएम,सीएम और मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं चाहता हूं कि आप सभी यह समझें कि यह विधेयक जीवन में पारित नहीं होगा। यह एक संविधान संशोधन है और इसके लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। सरकार केवल SIR से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है क्योंकि SIR औंधे मुंह गिर गए हैं। उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जिस तरीके से संसद में TMC ने व्यवहार किया, इससे स्पष्ट है कि वे डर रहे हैं।
#WATCH | Kolkata, WB: On the bill for the removal of the PM, CMs, and ministers held on serious criminal charges, TMC National General Secretary and MP Abhishek Banerjee says, "I want all of you to understand that this Bill will not be passed in life. This is a Constitutional… pic.twitter.com/0GdeTkT8j3
— ANI (@ANI) August 20, 2025
भाजपा में शामिल भ्रष्टचारियों को कोई समन नहीं
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की एक और नौटंकी, एक साजिश है। इसे माध्यम से यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि हम जवाबदेही बनाए रखना चाहते हैं और इसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी हैं... उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग पिछले 10 सालों में भाजपा में शामिल हुए हैं, जिन पर हजारों, करोड़ों रुपये के आरोप लगे थे, उन्हें 2-4 सालों में एक भी समन नहीं भेजा गया...।" उन्होंने कहा कि भाजपा हेडलाइन मैनजमेंट में माहिर है, यह बिल इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कोई भी संविधान संशोधन विधेयक दो तिहाई बहुमत के बिना पास नहीं हो सकता है। भाजपा के पास संसद में यह बहुमत नहीं है।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल):130वें संविधान संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हुए हंगामे पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जिस तरीके से संसद में TMC ने व्यवहार किया इससे स्पष्ट है कि वे डर रहे हैं। पार्थ चटर्जी जेल में हैं सबके खिलाफ PMLA एक्ट है… pic.twitter.com/d1FRG3BQFt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025
नये बिल से डर रही है टीएमसी
उधर, 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हुए हंगामे पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "जिस तरीके से संसद में TMC ने व्यवहार किया इससे स्पष्ट है कि वे डर रहे हैं। पार्थ चटर्जी जेल में हैं सबके खिलाफ PMLA एक्ट है इससे निकलना मुश्किल होता है। ममता बनर्जी के भतीजे के संपत्ति को ईडी ने जब्त किया है, ये लोग जेल से सरकार चलाने का सोचते हैं इसलिए डर के कारण ये लोग ऐसा कर रहे हैं और ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं...."Abhishek Banerjee statement | Suvendu Adhikari reaction | Amit Shah Bill 2025 | Amit Shah Bills | Amit Shah Bills 2025