/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/kamalhaasan-2025-07-24-14-11-41.jpg)
KamalHaasan Photograph: (IANS)
चेन्नई, आईएएनएस। अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हुए। हासन को डीएमके गठबंधन की ओर से राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।
राजनीतिक जीवन के नए अध्याय के लिए आभार
अभिनेता से नेता बने कमल हासन गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उड़ान से पहले हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए हासन ने अपने राजनीतिक जीवन के नए अध्याय के लिए आभार जताया और उम्मीदें साझा कीं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पत्रकार सिर्फ खबर लेने नहीं, बल्कि मुझे विदा करने भी आए हैं। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ कहा, "मैं जनता की शुभकामनाओं के साथ शपथ लेने दिल्ली जा रहा हूं। इसे मैं एक सम्मान और एक भारतीय नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य मानता हूं, जिसे मैं गर्व से निभाऊंगा।"
पहले भाषण में किन मुद्दों पर बोलेंगे
जब उनसे पूछा गया कि वे राज्यसभा में अपने पहले भाषण में किन मुद्दों पर बोलेंगे, तो हासन ने कोई खास जानकारी देने से मना कर दिया।उन्होंने कहा, "मुझे अभी यह नहीं बताना चाहिए कि मेरा पहला भाषण किस विषय पर होगा।"हालांकि, उन्होंने अब तक अपने राजनीतिक सफर में लगातार और स्पष्ट उद्देश्य दिखाया है।
2018 मेंएमएनएम की स्थापना
उन्होंने कहा, "अगर आप मेरी छह साल की यात्रा देखें, तो आपको पता चलेगा कि मैं कहां जा रहा हूं।" उन्होंने 2018 में एमएनएम की स्थापना के बाद से अपनी राजनीतिक सोच के विकास और पार्टी की दिशा की ओर इशारा किया।
चुनावों और सामाजिक कामों के जरिए जनता से जुड़ने के कई साल बाद यह कदम हासन के संसद की राजनीति में औपचारिक रूप से शामिल होने का संकेत है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सिनेमा, साहित्य और समाज सेवा में उनके अनुभव के कारण, राज्यसभा में उनकी मौजूदगी एक खास तरह की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक समझ लेकर आएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us