Advertisment

Opposition का चुनाव आयोग को चौतरफा घेरने का प्रयास, बनारस, जयपुर और दिल्ली से हमला

राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए। CPI(M) नेता बृंदा करात ने SIR मुद्दे को लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती बताया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Opposition Leaders

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जयपुर से एसआईआर और कथित वोट फ्रॉड के मामले को लेकर चुनाव आयोग को घेरने का प्रयास किया है। गहलोत ने कहा है- मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन के जरिए देशभर में यह संदेश दिया है कि वोट चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आंकड़े भी पेश किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है। गहलोत ने आरोप लगाया कि बिहार में 60 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन एक भी वोट जोड़ा नहीं गया।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया यह बड़ा आरोप

SIR राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश के सामने रखे गए तथ्यों से साबित होता है कि दिल्ली में बनी सरकार वोट चोरी के आधार पर बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ वोट काटे जा रहे हैं और दूसरी तरफ जोड़े भी जा रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का कठपुतली बन गया है और भाजपा चुनाव आयोग की प्रवक्ता की भूमिका में आ गई है।

सचिन पायलट बोले- पूरे देश में उठ रहे सवाल

Advertisment

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में वोटों की धांधली पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि बीजेपी चुनाव आयोग का बचाव करने के लिए आगे आ रही है और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।

दिल्ली में बृंदा करात ने लोकतंत्र के लिए चुनौती बताया

दिल्ली में CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा कि SIR मुद्दा किसी एक पार्टी या राज्य का नहीं, बल्कि संसदीय लोकतंत्र की बुनियाद के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि सच को छिपाना लोकतंत्र के लिए गंभीर सवाल है और जरूरी है कि बीजेपी को वोट देने वालों सहित सभी वर्गों को साथ लेकर एकजुट संघर्ष खड़ा किया जाए।

Advertisment

वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

बता दें कि कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ऐलान किया कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण SIR(Special Investigation Report) मुद्दे को लेकर पार्टी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में यात्रा निकालेगी। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। वेणुगोपाल ने गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है।

opposition alliance news | Opposition Allegations | opposition demands | opposition leader | Opposition protest in Bihar | Bihar SIR Case | Congress on SIR Bihar | SIR controversy | SIR protest | SIR voter list news

opposition leader opposition demands Opposition protest in Bihar Opposition Allegations opposition alliance news SIR voter list news SIR protest SIR controversy Congress on SIR Bihar Bihar SIR Case
Advertisment
Advertisment