/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/opposition-leaders-2025-08-13-13-21-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जयपुर से एसआईआर और कथित वोट फ्रॉड के मामले को लेकर चुनाव आयोग को घेरने का प्रयास किया है। गहलोत ने कहा है- मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन के जरिए देशभर में यह संदेश दिया है कि वोट चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आंकड़े भी पेश किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है। गहलोत ने आरोप लगाया कि बिहार में 60 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन एक भी वोट जोड़ा नहीं गया।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Former Rajasthan Chief Minister and Congress leader Ashok Gehlot says, "...Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Sharad Pawar, Akhilesh Yadav, all these people have sent a message across the country through the protest in Delhi that votes… pic.twitter.com/PbgK89r8VO
— ANI (@ANI) August 13, 2025
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया यह बड़ा आरोप
SIR राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश के सामने रखे गए तथ्यों से साबित होता है कि दिल्ली में बनी सरकार वोट चोरी के आधार पर बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ वोट काटे जा रहे हैं और दूसरी तरफ जोड़े भी जा रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का कठपुतली बन गया है और भाजपा चुनाव आयोग की प्रवक्ता की भूमिका में आ गई है।
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasra says, "The facts that Rahul Gandhi has presented before the country have proved that the government in Delhi has been formed on the basis of vote theft... Double-edged swords are being used, as votes are being… pic.twitter.com/3Kqx2kfm8g
— ANI (@ANI) August 13, 2025
सचिन पायलट बोले- पूरे देश में उठ रहे सवाल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में वोटों की धांधली पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि बीजेपी चुनाव आयोग का बचाव करने के लिए आगे आ रही है और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Congress leader Sachin Pilot says, "Today, questions are being raised across the country about rigging in the votes... The Election Commission is not giving any answer... I am surprised that the BJP is coming forward to defend the Election Commission.… pic.twitter.com/WcPuvKTSXF
— ANI (@ANI) August 13, 2025
दिल्ली में बृंदा करात ने लोकतंत्र के लिए चुनौती बताया
दिल्ली में CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा कि SIR मुद्दा किसी एक पार्टी या राज्य का नहीं, बल्कि संसदीय लोकतंत्र की बुनियाद के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि सच को छिपाना लोकतंत्र के लिए गंभीर सवाल है और जरूरी है कि बीजेपी को वोट देने वालों सहित सभी वर्गों को साथ लेकर एकजुट संघर्ष खड़ा किया जाए।
#WATCH | Delhi | CPI(M) leader Brinda Karat says, "SIR is not an issue which concerns any one political party or state. This is a challenge to the basis of parliamentary democracy... Concealing the truth is a serious question before democracy itself... The question is how to… pic.twitter.com/n4z13irSJU
— ANI (@ANI) August 13, 2025
वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ऐलान किया कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण SIR(Special Investigation Report) मुद्दे को लेकर पार्टी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में यात्रा निकालेगी। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। वेणुगोपाल ने गंभीर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है।
opposition alliance news | Opposition Allegations | opposition demands | opposition leader | Opposition protest in Bihar | Bihar SIR Case | Congress on SIR Bihar | SIR controversy | SIR protest | SIR voter list news