/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/kc-venugopal-2025-08-11-11-21-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ऐलान किया कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षणSIR (Special Investigation Report) मुद्दे को लेकर पार्टी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार में यात्रा निकालेगी। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि उनके पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है।
जानिए के.सी. वेणुगोपाल ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद ने कहा- हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग लिस्ट चाहते थे लेकिन हमें वह नहीं दी गई...। इस यात्रा के जरिए विपक्ष बिहार में SIR मुद्दे पर जनता के बीच अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा- विपक्ष लगातार चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की की मांग कर रहा है। इस यात्रा से विपक्ष की इस मांग को और बल मिलेगा।
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "SIR के मुद्दे पर हमने 17 अगस्त से 1 सितंबर तक यात्रा की योजना बनाई है। यात्रा सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त होगी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी नेता इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। हमारे पास… pic.twitter.com/vtcj87E8yR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
एसआईआर को लेकर मुखर है विपक्ष
बता दें कि मंगलवार को भी संसद के मकर द्वार पर इंडिया ब्लॉक के सांसदों द्वारा SIR और कथित वोटर फ्रॉड के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था। एसआईआर के खिलाफ विपक्ष लंबे समय से मुखर है। सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने एसआईआर और कथित वोट फ्रॉड के मामले में प्रदर्शन किया था। इस बीच लोकसभा में नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार मतदाता अधिकार यात्रा निकालने का ऐलान किया है।
Congress | Bihar SIR Case | SIR protest | SIR opposition protest | SIR controversy | SIR controversy Bihar | Rahul Gandhi Bihar SIR | tejaswi yadav