/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/pm-modi-2025-08-14-17-53-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। “वोट चोरी” को इश्यू बनाने के लिए कांग्रेस एडी- चोटी के जोर लगा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर कांग्रेस की इस तरह की पोस्ट्स से भरा पड़ा है। एक ओर जहां चुनाव आयोग बार- बार कांग्रेस को नसीहत दे रहा है और आरोपों के संबंध में सबूत पेश करने को कह रहा है, वहीं कांग्रेस आरोपों की बौछार करने में लगी हैं। शुक्रवार को 14 अगस्त को कांग्रेस ने एक्स पर पीएम मोदी की एक तस्वीर भी जारी की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी ईवीएम लेकर भागते दिख रहे हैं और उनके पीछे पब्लिक दिख रही है। इस तस्वीर को टाइटल दिया गया है- गेम अप मिस्टर मोदी। तस्वीर के ऊपर एक प्रतीकात्मक तस्वीर के साथ “वोट चोरी” भी लिखा गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी की यह तस्वीर सियासी गलियारों में नया तूफान खड़ा करने का काम करेगी। कांग्रेस की यह पोस्ट खूब वायरल भी हो रही है।
पहले भी एक तस्वीर पर हो चुकी है बदनामी
बता दें कि अप्रैल माह के दौरान कांग्रेस ने एक बिना सिर वाली तस्वीर एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी थी। उस तस्वीर को टाइटल दिया गया था गायब। इस मामले में कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत को आलाकमान से फटकार सुननी पड़ी थी और भाजपा के विरोध के बाद तस्वीर को हटाना भी पड़ा था।
17 अगस्त से शुरू हो रही वोट अधिकार यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी बिहार में 17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में शुरू होगी, जो 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। कांग्रेसनेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता पूरे बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' पर निकलेंगे। जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश रची है, उन्हें जनता सजा देगी।"
“नया धमाका- बस्तर में वन अधिकार दस्तावेज लापता”
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ के बस्तर में हजारों वन अधिकार पट्टों के दस्तावेज लापता होने की बात कहकर नई सनसनी मचाने का प्रयास किया है। अपनी बात के समर्थन में राहुल गांधी ने “द हिंदू” की एक क्लिप भी शेयर की है। पोस्ट में लिखा गया है- “कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ”- बहुजनों के दमन के लिए भाजपा ने यह नया हथियार बना लिया है। कांग्रेस के अनुसार, कई जगह वोटर लिस्ट से दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम हटा दिए जा रहे हैं। वहीं, आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को भी ‘गायब’ कराया जा रहा है।
वन अधिकार अधिनियम कमजोर करने का आरोप
छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले में 2,788 और राजनांदगांव में आधे से ज्यादा वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड अचानक लापता हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा इन रिकॉर्ड्स को जानबूझकर नष्ट कर रही है ताकि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर पहला हक खत्म हो सके। कांग्रेस ने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने आदिवासियों की सुरक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया था, लेकिन भाजपा उसे कमजोर कर रही है। पार्टी ने साफ कहा कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और उनके अधिकारों की रक्षा हर हाल में की जाएगी।
rahul gandhi | pm modi | Fake Voters Issue | Bihar voter list controversy