Advertisment

Jairam Ramesh बोले: ट्रंप के दावों पर मोदी सरकार चुप क्यों? मानसून सत्र में पूछेगी कांग्रेस

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाक संघर्षविराम और ऑपरेशन सिंदूर पर दावे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। जयराम रमेश बोले- PM संसद में दें स्पष्ट जवाब।

author-image
Dhiraj Dhillon
Copngress Leader Jairam Ramesh

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर सियायत गरमाने वाली है। दरअसल कांग्रेस मानसून सत्र में ट्रंप के उस दावे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत- पाक के बीच संघर्ष विराम कराने में उनकी बड़ी भूमिका है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 66 दिनों में 23 बार दावा किया कि उन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया और ऑपरेशन सिंदूर को खत्म कराया। जयराम रमेश का कहना है कि इस मुद्दे पर भारत सरकार को अधिकारिक बयान देना चाहिए, उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप क्यों हैं?

Advertisment

"पीएम को संसद में देना होगा जवाब": जयराम रमेश

बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच 66 दिनों में 23 बार युद्धविराम कराने और ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का दावा किया है। उन्होंने कहा- विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट है और हम प्रधानमंत्री मोदी से संसद में इस बातचीत पर स्पष्ट जवाब चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब ट्रंप ऐसे राजनयिक दावे कर रहे हैं, तो भारत सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि पाहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह कहां है?

"66 दिन, 23 दावे... अब जवाब दो पीएम"

Advertisment

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "आज तक का स्कोर: 66 दिन, 23 बार दोहराया गया दावा। संसद 21 जुलाई से फिर शुरू होगी। लेकिन प्रधानमंत्री को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में साफ-साफ जवाब देना होगा। देश जानना चाहता है।" उन्होंने कहा- 15 जुलाई को एक बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जैसे उन्होंने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौता किया है, उसी तरह भारत में भी पूर्ण व्यापारिक पहुंच मिलने जा रही है। ट्रंप ने कहा- हमने इंडोनेशिया से फुल एक्सेस पा ली है। अब भारत भी उसी दिशा में काम कर रहा है। पहले हमारी इन देशों में कोई पहुंच नहीं थी, लेकिन टैरिफ के जरिए हम ये पहुंच हासिल कर रहे हैं।

चुप क्यों है सरकार?

Advertisment

कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है कि यदि विदेशी नेता भारत की सैन्य व कूटनीतिक गतिविधियों पर सार्वजनिक रूप से दावे कर रहे हैं, तो सरकार की चुप्पी संदेह पैदा करती है। विपक्ष ने स्पष्ट कहा है कि इस विषय पर प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा और संसद में स्थिति स्पष्ट करनी होगी। Congress | Jairam Ramesh | donald trump | Operation Sindoor | Ceasefire | parliament

donald trump Congress parliament Operation Sindoor Ceasefire Jairam Ramesh
Advertisment
Advertisment