/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/vKKHcSOsFvada4cJHEZM.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर सियायत गरमाने वाली है। दरअसल कांग्रेस मानसून सत्र में ट्रंप के उस दावे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत- पाक के बीच संघर्ष विराम कराने में उनकी बड़ी भूमिका है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 66 दिनों में 23 बार दावा किया कि उन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया और ऑपरेशन सिंदूर को खत्म कराया। जयराम रमेश का कहना है कि इस मुद्दे पर भारत सरकार को अधिकारिक बयान देना चाहिए, उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप क्यों हैं?
"पीएम को संसद में देना होगा जवाब": जयराम रमेश
बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच 66 दिनों में 23 बार युद्धविराम कराने और ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का दावा किया है। उन्होंने कहा- विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट है और हम प्रधानमंत्री मोदी से संसद में इस बातचीत पर स्पष्ट जवाब चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब ट्रंप ऐसे राजनयिक दावे कर रहे हैं, तो भारत सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि पाहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह कहां है?
"66 दिन, 23 दावे... अब जवाब दो पीएम"
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "आज तक का स्कोर: 66 दिन, 23 बार दोहराया गया दावा। संसद 21 जुलाई से फिर शुरू होगी। लेकिन प्रधानमंत्री को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में साफ-साफ जवाब देना होगा। देश जानना चाहता है।" उन्होंने कहा- 15 जुलाई को एक बयान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि जैसे उन्होंने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौता किया है, उसी तरह भारत में भी पूर्ण व्यापारिक पहुंच मिलने जा रही है। ट्रंप ने कहा- हमने इंडोनेशिया से फुल एक्सेस पा ली है। अब भारत भी उसी दिशा में काम कर रहा है। पहले हमारी इन देशों में कोई पहुंच नहीं थी, लेकिन टैरिफ के जरिए हम ये पहुंच हासिल कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 66 दिन में 23 बार दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने कराया है और ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया है।
— Congress (@INCIndia) July 16, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि मैंने ट्रेड की बात कहकर ये युद्ध रुकवाया है। ये सिर्फ बयान नहीं, ये धमकी भी है।
अमेरिका ने… pic.twitter.com/TKnzQHlkDu
चुप क्यों है सरकार?
कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है कि यदि विदेशी नेता भारत की सैन्य व कूटनीतिक गतिविधियों पर सार्वजनिक रूप से दावे कर रहे हैं, तो सरकार की चुप्पी संदेह पैदा करती है। विपक्ष ने स्पष्ट कहा है कि इस विषय पर प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा और संसद में स्थिति स्पष्ट करनी होगी। Congress | Jairam Ramesh | donald trump | Operation Sindoor | Ceasefire | parliament