/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/jairam-ramesh-2025-06-27-12-40-31.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए दावा किया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच जो चार दिन तक युद्ध चला, उसे उन्हीं की मध्यस्थता से रोका गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है- यह 59 दिनों में 21वीं बार है जब ट्रंप ने अपना दावा सार्वजनिक तौर पर दोहराया है। ट्रंप का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष एक बड़े परमाणु युद्ध में तब्दील होने वाला था, लेकिन उन्होंने व्यापार का हवाला देकर दोनों देशों पर दबाव बनाया और युद्ध रुक गया। उन्होंने साफ कहा कि, "अगर युद्ध नहीं रोका गया होता, तो परमाणु युद्ध हो सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान हमारी बात नहीं मानते उन्हें अमेरिकी बाजार और निवेश से हाथ धोना पड़ता।
पिछले 59 दिनों में कम से कम 21वीं बार राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया है कि-
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 8, 2025
1. उन्होंने ही मई में भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले युद्ध को रुकवाया।
2. दोनों देशों के बीच यह संघर्ष परमाणु युद्ध में बदलने वाला था।
3. भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए इसलिए तैयार हुए… https://t.co/s8lQIEZ6ra
ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते की बात भी कही
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 14 देशों को टैरिफ के लिए लैट भेजने और उन पर भारी भरकम टैरिफ ठोकने के साथ ही भारत के साथ जल्द व्यापार समझौता होने का वादा करते हुए अपना यह बयान दोहराया है। यह बयान भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों और क्षेत्रीय राजनीति दोनों पर असर डाल सकता है। जयराम रमेश ने सवाल उठाया है कि ट्रंप के इस दावे पर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें उनके ही पूर्व सहयोगी घनश्याम तिवारी कभी 'बीजेपी का ट्रंप कार्ड' कह चुके हैं, इस पर अब तक चुप हैं।
इसलिए बार- बार दावा कर रहे ट्रंप
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप अपने चुनावी प्रचार और अंतरराष्ट्रीय भूमिका को मजबूत करने के लिए बार-बार ऐसे दावे कर रहे हैं। हालांकि, भारत-पाक युद्ध या किसी परमाणु संकट को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। अब देखना होगा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हैं या ट्रंप के दावों को यूं ही नजरअंदाज किया जाता रहेगा।
donald trump | pm modi | पीएम मोदी | india pakistan ceasefire