Advertisment

ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाक युद्ध रोकने का दावा, Jairam Ramesh ने पूछा- कब बोलेंगे मोदी जी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध उन्हीं की मध्यस्थता से रुका। परमाणु संघर्ष टालने का श्रेय लिया, जयराम रमेश बोले- मोदी सरकार अब भी खामोश।

author-image
Dhiraj Dhillon
Congress leader JAIRAM RAMESH

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए दावा किया है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच जो चार दिन तक युद्ध चला, उसे उन्हीं की मध्यस्थता से रोका गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है- यह 59 दिनों में 21वीं बार है जब ट्रंप ने अपना दावा सार्वजनिक तौर पर दोहराया है। ट्रंप का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष एक बड़े परमाणु युद्ध में तब्दील होने वाला था, लेकिन उन्होंने व्यापार का हवाला देकर दोनों देशों पर दबाव बनाया और युद्ध रुक गया। उन्होंने साफ कहा कि, "अगर युद्ध नहीं रोका गया होता, तो परमाणु युद्ध हो सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान हमारी बात नहीं मानते उन्हें अमेरिकी बाजार और निवेश से हाथ धोना पड़ता।

ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते की बात भी कही

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 14 देशों को टैरिफ के लिए लैट भेजने और उन पर भारी भरकम टैरिफ ठोकने के साथ ही भारत के साथ जल्द व्यापार समझौता होने का वादा करते हुए अपना यह बयान दोहराया है।  यह बयान भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों और क्षेत्रीय राजनीति दोनों पर असर डाल सकता है। जयराम रमेश ने सवाल उठाया है कि ट्रंप के इस दावे पर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें उनके ही पूर्व सहयोगी घनश्याम तिवारी कभी 'बीजेपी का ट्रंप कार्ड' कह चुके हैं, इस पर अब तक चुप हैं।

इसलिए बार- बार दावा कर रहे ट्रंप

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप अपने चुनावी प्रचार और अंतरराष्ट्रीय भूमिका को मजबूत करने के लिए बार-बार ऐसे दावे कर रहे हैं। हालांकि, भारत-पाक युद्ध या किसी परमाणु संकट को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। अब देखना होगा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हैं या ट्रंप के दावों को यूं ही नजरअंदाज किया जाता रहेगा।

 donald trump | pm modi | पीएम मोदी | india pakistan ceasefire

india pakistan ceasefire पीएम मोदी pm modi donald trump Jairam Ramesh
Advertisment
Advertisment