Advertisment

Trump के बयान पर फडणवीस की दो टूक, बोले- ट्रंप के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, मोदी हैं ही महान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कहा- पीएम नरेंद्र मोदी महान नेता हैं, चाहे डोनाल्ड ट्रंप कहें या न कहें। भारत अपनी विदेश नीति किसी देश के दवाब में तय नहीं करता, खुद तय करता है।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Devendra Fadnavis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि बदलते वैश्विक परिदृश्य से आहत डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मोदी महान प्रधानमंत्री हैं और वे हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत- अमेरिका के रिश्ते विशेष हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है ट्रंप के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं। मोदी जी, नए वैश्विक नेतृत्व की परिभाषा घड़ रहे हैं।

अपनी विदेश नीति खुद तय करता है भारत

पीटीआई के मुताबिक शनिवार को गणेश विसर्जन के बाद सीएम फडणवीस ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी विदेश नीति खुद तय करता है, यह पूरी दुनिया जानती है। हमारी विदेश नीति को कोई दूसरा देश प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा- अमेरिका ने भारत को दबाने का प्रयास किया, लेकिन यह न्यू इंडिया है, मोदी जी का भारत। यह बात फडणवीस ने ट्रंप की उस बात का जवाब देते हुए कही जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी आजकल जो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं। उन्होंने साफ किया कि किसी की पसंद, नापसंद से भारत को असर नहीं पड़ता।

पीएम मोदी ने ट्रंप की भावनाओं की सराहना की 

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर उनकी भावनाओं की सराहना करते हुए कहा- भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी सकारात्मक और भविष्य के दृष्टिकोण वाली है। बता दें कि हाल में ही अमेरिका के द्वारा रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था।
 CM devendra Fadnavis | donald trump | pm modi
CM devendra Fadnavis donald trump pm modi
Advertisment
Advertisment