/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cm-devendra-fadnavis-2025-09-06-19-01-21.jpg)
मुंबई, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि बदलते वैश्विक परिदृश्य से आहत डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मोदी महान प्रधानमंत्री हैं और वे हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत- अमेरिका के रिश्ते विशेष हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है ट्रंप के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं। मोदी जी, नए वैश्विक नेतृत्व की परिभाषा घड़ रहे हैं।
अपनी विदेश नीति खुद तय करता है भारत
मा. पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी यांच्या नेतृत्वाखालील ‘सक्षम’ आणि ‘नवीन भारत’ आपले परराष्ट्र धोरण स्वतः ठरवतो!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 6, 2025
मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इनके नेतृत्व में 'सक्षम' और 'नया भारत' अपनी विदेश नीति खुद तय करता है!
( मुंबई | 6-9-2025)@narendramodi#Maharashtra#ForeignPolicy… pic.twitter.com/OosmRMtQUA