Advertisment

Saurabh Bharadwaj के घर ED की रेड पर बवाल, AAP नेताओं ने लगाया मोदी सरकार पर साजिश का आरोप

मुंबई में AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। संजय सिंह और आतिशी ने कहा- यह कार्रवाई मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान भटकाने के लिए है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sanjay Singh, Manish Sisodiya and Atishi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के घर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस रेड को पीएम मोदी की डिग्री मांगे जाने की प्रतिक्रिया करार दिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज केस पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है। जिस समय का मामला बताया जा रहा है, उस दौरान सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। मोदी सरकार की नीति है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी केस दर्ज करके उन्हें एक-एक करके जेल में डाला जाए। यह कार्रवाई सिर्फ उत्पीड़न और राजनीतिक प्रतिशोध के लिए की जा रही है।

जानिए आतिशी क्या बोलीं

आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि मोदी सरकार ने पीएम मोदी की फर्जी डिग्री को लेकर देश भर में उठ रहे सवालों पर पर्दा डालने के लिए यह सब किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है।

“सारे मामले राजनीति से प्रेरित हैं”

इतना ही नहीं आतिशी ने यह भी याद दिलाया कि आप नेता सत्येंद्र जैन को तीन साल जेल में रखने के बाद आखिरकार CBI/ED को क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी। उन्होंने कहा- इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठ और राजनीति से प्रेरित हैं।

Advertisment

“जैसे इनकी डिग्री फर्जी हैं, वैसे ही सारे केस फर्जी”

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा- कल पूरे देश ने मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठाया था, जब डिग्री का सच सामने आया तो ध्यान भटकाने के लिए आज सौरभ भारद्वाज के घर पर ED की रेड कराई जा रही है। सवाल साफ था कि क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? लेकिन उस सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं पड़ी, इसलिए आम आदमी पार्टी के नेता पर रेड डाल दी गई। जिस दौर का ये केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ मंत्री थे ही नहीं। इसका सीधा मतलब है कि जैसे इनकी डिग्री फर्जी है वैसे ही केस भी फर्जी हैं। याद कीजिए सत्येंद्र जैन को। तीन साल जेल में रखा गया, CBI और ED ने दिन-रात खंगाला, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। सच्चाई ये है कि ये सारे केस फर्जी हैं। असली लड़ाई सच्चाई की नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी को दबाने की है।

संजय सिंह ने भी ‌फर्जी डिग्री की बात कही

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान भटकाने के लिए यह छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा- पीएम मोदी की “फर्जी” डिग्री पर पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं। चर्चा को दबाने और लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही ED की रेड डाली गई है।

Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार सुबह हुई रेड

बता दें कि मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वात के आवास पर छापे की कारवाई की। छापे की यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घोटाला करीब 5,590 करोड़ का है। वर्ष 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने में समय अधिक लगा और खर्च भी कई गुना बढ गया। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर मामले में शिकायत दर्ज हुई थी।

Saurabh Bhardwaj | sanjay singh statement 

atishi aap Saurabh Bhardwaj ED Raid sanjay singh statement manish sisodia
Advertisment
Advertisment