/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/owaisi-vs-yogi-2025-09-14-08-14-53.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर घमासान मचा हुआ है। रविवार को खेल जाने वाले मैच से पहले यह 'महामुकाबला' भारत में सियासी मुद्दा बन बैठा है। लगातार भारत-पाक मैच को रद्द करने की मांग तेज हो रही है। कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल मैच को लेकर भाजपा और उनकी सरकार पर हमलावर हैं। एआइएमआईम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते।
क्यों खेलना पड़ रहा मैच
इन सभी अटकलों के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सफाई दी है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेजीं. साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी। देवजीत सैकिया ने कहा, "मुझे भरोसा है कि भारतीय खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। ऐसा करना उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते। भारत को ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खेलना भारत सरकार की नीति है। इसी कारण हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते।"
ओवैसी की हिमंता व योगी को चुनौती
सोशल मीडिया पर पोस्ट में एआइएमआईम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते... हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए... हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे..."
एक-एक मैच जीत चुके हैं भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान, दोनों अपना-अपना पहला मैच जीत चुके हैं। भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया ने 58 रनों का लक्ष्य सिर्फ 27 गेंदों में प्राप्त कर लिया था। दूसरी ओर पाकिस्तान, ओमान को 93 रनों से रौंद कर आ रही है। टी20 एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान 3 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने दो बार और पाकिस्तान सिर्फ एक बार विजयी रहा है। : India vs Pakistan War | IND vs PAK Match