/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/mallikarjun-kharge-2025-07-25-15-35-47.jpg)
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी जाति को लेकर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि मोदी खुद को ओबीसी बताते हैं। पहले वह सवर्ण थे। फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को ओबीसी बना लिया। इसके बाद चालबाजी शुरू कर दी। वो ओबीसी के लोगों से कहते हैं कि मैं पिछड़ा वर्ग का बेटा हूं। मुझे परेशान किया जाता है, लेकिन अब पिछड़ वर्ग का वोट पा लेने के बाद वह अपने ओबीसी भाइयों-बहनों को ही सता रहे हैं। खरगे शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी के लिए हमें लड़ना होगा। हमें मांगने से अधिकारी नहीं दिया जाएगा। हमलोगों को कभी संघर्ष करना पड़ता है तो कभी ताकत दिखानी पड़ती है।
मोदी झूठों के सरदार
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं। उनका काम ही झूठ बोलना है। हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था। विदेश से कालाधन वापस लाने और सभी भारतीय को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था। इतना ही नहीं मोदी तो संसद में भी झूठ बोलते हैं। वो पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में हमें समझना होगा की मोदी समाज का कभी भला नहीं कर सकते।
नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
उन्होंने देश से झूठ बोला कि 👇
• हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा
• विदेश से कालाधन लाऊंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा
• किसानों को MSP दूंगा
• बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा
नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ… pic.twitter.com/3DRabfaTIK
आरएसएस और बीजेपी वाले बांट रहे जहर
खरगे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग देशभर में जहर बांटते हैं, इसलिए हमें एकजुट होना होगा। आप लोग कांग्रेस का साथ दीजिए। जैसे लोगों ने आजादी के लिए कांग्रेस का साथ दिया था, वैसे ही हमारा साथ देंगे तो कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकेगा।
mallikarjun kharge | Mallikarjun Kharge allegations | mallikarjun kharge mallikarjun kharge| pm modi | mallikarjun kharge news