Advertisment

West Bengal: पीएम मोदी ने दुर्गापुर में ₹5400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गापुर में ₹5400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गैस ग्रिड, कनेक्टिविटी और विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi in West Bengal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दुर्गापुर, आईएएनएस। बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है। यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी। 

पीएम बोले- विकसित भारत की इमारत का हो रहा निर्माण

Pm Modi ने कहा- आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं, जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमारा रास्ता है विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन। 

पिछले दशक में गैस कनेक्टिविटी पर बड़ा काम हुआ

Advertisment
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पिछले एक दशक में, हर घर तक रसोई गैस पहुंची है और दुनिया ने इसकी सराहना की है। हमने वन नेशन, वन गैस ग्रिड विजन पर काम किया और प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना बनाई। इसके तहत पश्चिम बंगाल समेत देश के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज दुर्गापुर की धरती भी नेशन गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं, भारत को एक विकसित देश बनाना। हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाकर रहेंगे।

इससे पहले बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे मोदी

बंगाल से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतीहारी पहुंचे, जहां उन्होंंने सात हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने की बात करते हुए कहा कि अब लालटेन नहीं, नई रोशनी की उम्मीदों का बिहार है जो नक्सलबाद और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी थी, मैनें ‌बदले की राजनीति को खत्म कर दिया। अब अब बिहार कांग्रेस और आरजेडी की बेड़ियों से मुक्त हो चुका है।

pm modi पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment