/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/pm-modi-in-west-bengal-2025-07-18-17-28-03.jpg)
दुर्गापुर, आईएएनएस। बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है। देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है। यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।
पीएम बोले- विकसित भारत की इमारत का हो रहा निर्माण
पिछले दशक में गैस कनेक्टिविटी पर बड़ा काम हुआ
इससे पहले बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे मोदी
बंगाल से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतीहारी पहुंचे, जहां उन्होंंने सात हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने की बात करते हुए कहा कि अब लालटेन नहीं, नई रोशनी की उम्मीदों का बिहार है जो नक्सलबाद और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी थी, मैनें बदले की राजनीति को खत्म कर दिया। अब अब बिहार कांग्रेस और आरजेडी की बेड़ियों से मुक्त हो चुका है।