Advertisment

"संसद की कार्रवाई से PM मोदी की अनुपस्थिति इत्तेफाक है या संकेत? विपक्ष ने साधा निशाना"

संसद में अहम चर्चा से PM मोदी अचानक गायब, विपक्ष हमलावर। पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था, पर पीएम की कुर्सी खाली। सियासी गलियारों में अटकलें तेज़, देश भर में चर्चा का विषय। क्या कोई राजनीतिक पैंतरा है?

author-image
Ajit Kumar Pandey

"संसद की कार्रवाई से PM मोदी की अनुपस्थिति इत्तेफाक है या संकेत? विपक्ष ने साधा निशाना" | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज 28 जुलाई 2025 को दो बजे के बाद संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर अहम चर्चा के दौरान सदन से नदारद दिखे, जबकि पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था। विपक्ष ने इस पर सवाल उठा सकता कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी कहां हैं? इस अनुपस्थिति ने सियासी गलियारों में कई अटकलें पैदा कर दी हैं, जो देश भर में चर्चा का विषय बन गई है।

प्रधानमंत्री की गैर-मौजूदगी ने सदन के भीतर और बाहर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष इसे सरकार की गंभीरता पर सवालिया निशान मान रहा है, खासकर तब जब देश कई महत्वपूर्ण मुद्दों का सामना कर रहा है। उनकी अनुपस्थिति ने न केवल संसद की कार्यवाही को बाधित किया, बल्कि राजनीतिक तापमान भी बढ़ा दिया है।

क्यों चर्चा के बीच पीएम हुए 'नदारद'?

आज सदन में एक गंभीर विषय पहलगाम आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही थी, जिसे सरकार के लिए प्राथमिकता माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी खाली देखकर सभी हैरान रह गए। आमतौर पर, ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहते हैं, जिससे सदस्यों का मनोबल बढ़ता है और चर्चा को गति मिलती है। उनकी गैर-मौजूदगी ने विपक्ष को तीखे हमले करने का मौका दे दिया।

अटकलों का बाजार गर्म: क्या कोई आपात स्थिति है?

प्रधानमंत्री की अचानक अनुपस्थिति ने कई तरह की अटकलें पैदा कर दी हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर आग की तरह फैल गई है और लोग जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आखिर कहां हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

Advertisment

parliament | pm modi | पीएम मोदी | Operation Sindoor | Pahalgam Terror Attack | bjp vs opposition

parliament pm modi पीएम मोदी Operation Sindoor Pahalgam Terror Attack bjp vs opposition
Advertisment
Advertisment