Advertisment

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले-पहले वोट चोरी दुबक कर की, अब SIR के बहाने

सीईसी के दावों को गलत साबित करते हुए कहा कि आखिर कैसे सीईसी ने बिहार में जिंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया। उन लोगों के नाम भी हटा दिए गए, जिन लोगों ने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाले थे। 

author-image
Mukesh Pandit
Rahul Gandhi (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद देर रात को ईसीई के दावों को गलत साबित करते हुए कहा कि आखिर कैसे सीईसी ने बिहार में जिंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया। उन लोगों के नाम भी हटा दिए गए, जिन लोगों ने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाले थे। चुनाव आयोग ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की आड़ लेकर डिजीटल, मशीन रीडेबल रोल देने से इनकार करके अपनी नीयत साफ कर दी है। 

पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की

बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोट अधिकार यात्रा की समाप्ति पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को लेकर अपने सवाल दोहराते हुए कहा कि वो सिर्फ बहानेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की, और अब SIR के नाम पर खुलेआम की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन किसी भी हालत में वोटों की चोरी नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त एक तरह से बहानेबाजी कर रहे हैं। सब जानते हैं कि कैसे वोटों की हेराफेरी की जा रही है। जिंदा लोगों को मृत दिखाकर वोटरलिस्ट से नाम हटाया जा रहा है।

चुनाव आयोग भारत की जनता के साथ खड़ा है'

उल्लेखनीय है कि बिहार से सासाराम से रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन केनेताओं के साथ वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की। ठीक इसी दिन नईदिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके वोट चोरी जैसे आरोपों परकड़ा जवाब दिया। सीईसी  ज्ञानेश कुमार ने कहा, "जब चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के मतदाताओं को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है, ऐसे में चुनाव आयोग आज सबको स्पष्ट करना चाहता है कि, हम निडरता के साथ सभी गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला और युवा समेत सभी वर्गों और सभी धर्मों के मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे"। rahul gandhi | Election Commission on Rahul Gandhi | gaurav bhatia on rahul gandhi | election commission | election commission bihar | Congress vs Election Commission not present in content

rahul gandhi election commission gaurav bhatia on rahul gandhi Congress vs Election Commission Election Commission on Rahul Gandhi election commission bihar
Advertisment
Advertisment