Advertisment

'आतंकवाद पर Pak से ज्यादा कांग्रेस उसकी पैरवी करती है', चिदंबरम के बयान पर संसद में किसने क्या दी प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले को लेकर पी चिदंबरम के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। आज (28 जुलाई) को संसद में मानसून सत्र के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान उतनी पैरवी नहीं करता, जितनी कांग्रेस पाकिस्तान की करती है।

author-image
Ranjan Kumar
anurag thakur

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। आज (28 जुलाई) को संसद में मानसून सत्र के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान उतनी पैरवी नहीं करता, जितनी कांग्रेस पाकिस्तान की करती है। हर तर्क-हर बचाव का तरीका तैयार रहता है। कांग्रेस कहीं-न-कहीं पाकिस्तान को बचाने के लिए खड़ी रहती है। अनुराग ने कहा कि ऐसी कौन-सी मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का साथ देना जरूरी है? आज पहलगाम आतंकी हमले पर सदन में चर्चा से पहले पूर्व गृह मंत्री द्वारा यह कहा जाना की आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है दुखद है। इस तरह का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वे भारत के साथ नहीं हैं।

संसद में पाकिस्तान की भाषा नहीं बोलें: रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई। पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो आतंकवादी शिविर जलाए दिए गए। मंत्री ने कहा कि वो भारत की संसद में पाकिस्तान की भाषा नहीं बोलें, जिससे सेना का मनोबल गिरे। कांग्रेस से यह कहना चाहेंगे कि संसद में देश विरोधी बात ना करें। वो कोई ऐसी बात ना कहें, जिससे भारतीय सेना को ठेस पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर भारत के बदलते हुए चेहरे का प्रतीक है।

चिदंबरम को राज्यसभा में सवाल पूछना चाहिए: संजय

Advertisment

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर गर्व की बात है। कुछ लोग राजनीति रोटी सेंकना चाह रहे हैं। पी चिदंबरम को राज्यसभा में सवाल पूछना चाहिए, वो बाहर क्यों पूछ रहे हैं। खुद नहीं पूछ सकते तो अपने नेता को कहें पूछने के लिए। हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। 

क्या कहा है चिदंबरम ने?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे, इसका अब तक कोई सबूत नहीं है। उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हो सकता है कि पहलगाम की घटना को ‘होम ग्रोन’ टेररिस्ट ने ही अंजाम दिया हो? 

Advertisment

parliament | Indian Parliament live | Indian Parliament | anurag thakur

anurag thakur parliament Indian Parliament live Indian Parliament
Advertisment
Advertisment