/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/government-called-an-all-party-meeting-regarding-the-monsoon-session-2025-07-03-12-55-57.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई 2025) से शुरू हो रहा है। यह सत्र 32 दिन (21 अगस्त तक) चलेगा और इसमें 21 बैठकें होंगी। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेंगे। राज्यसभा में विपक्ष को इस मुद्दे पर सवाल पूछने का अवसर भी मिलेगा।
विपक्ष चाहता है खुद पीएम मोदी जवाब दें
रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के बयानों पर पीएम मोदी खुद देश को जवाब दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी। रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री संसद सत्र के दौरान उपस्थित रहते हैं, लेकिन सभी प्रश्नों का जवाब केंद्रीय मंत्री अपने विभाग से संबंधित मामलों पर देंगे।”
नए और लंबित विधेयक पेश करेगी सरकार
Advertisment
सरकार इस मानसून सत्र में 8 नए और 9 लंबित विधेयक पेश करने की योजना में है। बैठक में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा सहित 54 नेता मौजूद रहे। बता दें किसर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण, मणिपुर हिंसा, जम्मू-कश्मीर और चीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावों पर प्रधानमंत्री का बयान आना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।”सपा सांसद रामगोपाल यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को खुफिया विफलता बताते हुए विदेश नीति पर सवाल उठाए।
Monsoon Session 2025 | Parliament Monsoon Session | Operation Sindoor | Donald Trump ceasefire comment | Voter List Controversy | Voter List Revision
Operation Sindoor
Donald Trump ceasefire comment
Voter List Controversy
Voter List Revision
Monsoon Session 2025
Parliament Monsoon Session
Advertisment