/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/congress-mp-manickam-tagore-and-shashi-tharoor-4-2025-06-26-16-53-28.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनाव अब खुलकर सामने आने लगा है। पीएम मोदी की सार्वजनिक रूप से तारीफ करने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नाराजगी झेल चुके थरूर ने सोशल मीडिया पर एक पक्षी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "उड़ने की इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।" राजनीतिक हलकों में इस पोस्ट को कांग्रेस के भीतर मौजूद उनके आलोचकों को करारा जवाब माना गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/congress-mp-manickam-tagore-and-shashi-tharoor-2-2025-06-26-16-24-08.jpg)
मणिकम टैगोर ने आग में घी डाला
लेकिन इसके जवाब में कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर, जो नेतृत्व के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने 'शिकारी पक्षियों' का हवाला देते हुए तीखी टिप्पणी करते हुए आग में घी डालने का काम कर दिया। उन्होंने लिखा- आज के दौर में आजाद परिंदों को भी आकाश में नजरें रखनी पड़ती हैं- बाज, गिद्ध और 'ईगल्स' हर समय शिकार की तलाश में रहते हैं। आज़ादी मुफ्त नहीं होती, खासकर तब जब शिकारी देशभक्ति के पंखों में छिपे हों। इस पोस्ट के साथ छह शिकारी पक्षियों की तस्वीरें साझा की गईं- जिनमें बाल्ड ईगल, रेड-टेल्ड हॉक, टर्की वल्चर आदि शामिल हैं।
भाजपा में जाने के कयास, पर थरूर ने नकारा
यह बयान ऐसे समय आया है जब राजनीतिक गलियारों में थरूर के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि शशि थरूर ने इन कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ भारत की वैश्विक भूमिका की सफलता का जिक्र किया था, इसे भाजपा जॉइन करने की मंशा समझना दुर्भाग्यपूर्ण है।” थरूर ने पहलगाम हमले और उसके जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की प्रतिक्रिया को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से प्रस्तुत किया था। इस पर कांग्रेस पार्टी ने पहले केंद्र सरकार का समर्थन किया लेकिन बाद में उससे सवाल भी पूछे, खासकर अमेरिका की भूमिका को लेकर।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/congress-mp-manickam-tagore-and-shashi-tharoor-3-2025-06-26-16-25-57.jpg)
ऐसे बढा थरूर और कांग्रेस में तनाव
तनाव तब और बढ़ गया जब सरकार ने थरूर को विदेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुना, जबकि कांग्रेस की ओर से उनका नाम नहीं भेजा गया था। यात्रा के दौरान भी पार्टी के कई नेताओं ने उन पर तंज कसे, जिसका जवाब देते हुए थरूर ने कहा, “मेरे पास इस तरह की बातें सुनने का वक्त नहीं है।” बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी तंज कसते हुए कहा था- “मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता, उनकी भाषा बहुत बढ़िया है। इसलिए उन्हें CWC का सदस्य बनाया गया है। हमने हमेशा कहा- देश पहले, पार्टी बाद में। लेकिन कुछ लोगों के लिए ‘मोदी पहले, देश बाद में’ है। हम क्या करें?”
mallikarjun kharge | Mallikarjun Kharge allegations | Controversy
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)