Advertisment

बहादुरी सेना की और यश लूट रही है भाजपा, अबू आजमी का भाजपा पर हमला

पाकिस्‍तान ने इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। विमान में 200 से ज्‍यादा लोग सवार थे। आजमी ने कहा कि यह पाकिस्‍तान की घिनौनी हरकत है। सपा नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी निशाने पर लिया है।

author-image
Narendra Aniket
SP leader Abu Azmi

मुंबई, आईएएनएस। पाकिस्तान में इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने पाकिस्तान के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है, लेकिन, पड़ोसी मुल्क ने जो रवैया दिखाया है वह दिखाता है कि पाकिस्तान एक घटिया देश है जिसे सिर्फ नफरत पसंद है। विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई। इसमें 200 से अधिक लोग सवार थे। लैंडिंग की इजाजत न देकर पाकिस्तान ने घिनौनी हरकत की है।

विदेश मंत्री जयशंकर को ऑपरेशन के बारे में बताने की क्‍या जरूरत थी

आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा नेता ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान हमें लैंडिंग के लिए अनुमति नहीं देता है दूसरी ओर हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान को सूचना देते हैं कि भारतीय सेना कार्रवाई करने वाली है। विदेश मंत्री को यह बताने की क्यों जरूरत हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में भारत-पाक का सीजफायर होता है। अब विदेश मंत्री को पाकिस्तान के इस रवैये पर अमेरिकी राष्ट्रपति को बताना चाहिए।

पड़ोसी देशों के साथ सुधरने चाहिए संबंध

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हमारे पड़ोसी मुल्कों से संबंध अच्छे थे। लेकिन, वर्तमान में खराब हैं, इसीलिए अच्छे संबंध बनाने चाहिए। उन्होंने भारत की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान उसके साथ चीन, तुर्किए सहित अन्य देश खड़े हो गए, लेकिन, भारत के साथ पड़ोसी मुल्क श्रीलंका, नेपाल जैसे देश भी खड़े नहीं हुए। कहीं न कहीं नीति में समस्या है जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्‍कों ने यह रुख दिखाया है। 

सोमैया मस्जिदों पर लगे लाउडस्‍पीकर का मुद्दा उठाते हैं 

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर अबू आजमी ने कहा कि आपने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बातें सुनी होंगी। किरीट सोमैया जो यह मुद्दा उठाते रहते हैं, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि क्या उन्होंने कभी अन्‍य सभी पूजा स्थलों मंदिरों, गुरुद्वारा, चर्चों या किसी भी धार्मिक स्थल के बारे में यह मुद्दा उठाया है, तो जवाब है नहीं।

आदेश का उल्‍लंघन करने वाले सभी लाउडस्‍पीकर हटाए जाएं

Advertisment

अगर कोई लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे हटा दिया जाना चाहिए, चाहे वह कहीं भी हो। लेकिन यह व्यक्ति केवल मस्जिदों के बारे में चिल्लाता रहता है। मुख्यमंत्री एक अच्छे आदमी हैं। मैंने उनसे कई बार मस्जिदों के बारे में बात की है। जहां गलत काम हुआ, वहां मस्जिदों के लिए अनुमति भी दी गई। मैंने कल उनसे कहा कि अगर यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, तो इसका पालन होना चाहिए, लेकिन इसका पालन सभी को समान रूप से करना चाहिए।

रामनगर जिले का बेंगलुरु साउथ नाम करने में कोई बुराई नहीं

कर्नाटक सरकार द्वारा रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलुरु साउथ' करने की मंजूरी पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा, 'यह कोई नफरत भरा नाम नहीं है। यूपी-महाराष्ट्र में मुस्लिम नाम वाले इलाकों के नाम जानबूझकर बदले गए। अगर वहां रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ कर दिया गया है तो इसमें क्या ग़लत है? मुंबई में कई इलाकों के नाम बदले गए हैं।'

बहादुरी सेना की है यश लूटने में भाजपा से कदम ताल मिला रही है कांग्रेस

सेना के सम्मान में 'कांग्रेस' की जय हिंद यात्रा पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि सारे राजनीतिक लोग इसका फायदा उठाने में लगे हैं। ये किसी सरकार की, नहीं बल्कि हमारे जवानों की बहादुरी है। सरकार ने इजाजत दी और सेना तैयार हो गई। पहले भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालनी शुरू की, अब कांग्रेस भी करने लगी है। मुझे लगता है कि यह एक होड़ है कि कौन आगे निकल सकता है।

Advertisment
Advertisment