/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/vXGm0fIiJZbQ3l2aT3SN.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। वे लगातार अरविंद केरीवाल के ऊपर जुबानी हमला बोल रही हैं। अब उन्होंने पंजाब में रेत की चोरी के आरोप लगाए हैं और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे हैं। स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो शेयर किया है और आम आदमी पार्टी को घेरा है।
Illegal Sand Mining ‼️
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 12, 2025
ये पंजाब के ज़ीरकपुर की वीडियो है, खुलेआम desilting के नाम पर दरिया से रेत चोरी हो रही है। @ArvindKejriwal जी ने कहा था मैं रेत की चोरी रोककर ₹20,000 करोड़ बचाऊँगा। आज पंजाब में ऐसा हाल है कि कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। ये ₹20,000 करोड़… pic.twitter.com/f6j1U2QscJ
20 हजार करोड़ कहां हैं- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटमफॉर्म एक्स पर अवैध खनन का एक वीडियो शेयर किया है। मालीवाल ने लिखा, "ये पंजाब के ज़ीरकपुर की वीडियो है, खुलेआम desilting के नाम पर दरिया से रेत चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था मैं रेत की चोरी रोककर 20,000 करोड़ रुपये बचाऊंगा। आज पंजाब में ऐसा हाल है कि कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। ये 20,000 करोड़ रुपये कहां गए?"Advertisment
खुलेआम हो रहा है अवैध खनन
Advertisment
स्वाति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटमफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में जीरकपुर में जेसीबी द्वारा बड़े ट्रकों में अवैध तरीके से रेत भरा जा रहा है। जबकि केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रेत की चोरी पर रोक लगाएंगे, लेकिन उनकी सरकार में यहां खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। इससे पंजाब के लोगों के अलावा उनकी पार्टी के लोग भी उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं। स्वाति के वीडियो से आप आदमी पार्टी की पोल खुल गई है।
दिल्ली तक जाता है खनन का पैसा
अवैध खनन को लेकर गांव और आसपास के लोगों का कहना हैं कि इस जगह से हर रोज 500 से 800 बड़े ट्रक रेत अवैध तरीके से निकाली जाती है। एक बड़े ट्रक कीमत 20,000 रुपये है। मतलब हर रोज 10-15 लाख की कमायी एक जगह से होती है। गांव के लोग कहते हैं के ये सब आप विधायक करवा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सारा पैसा ऊपर दिल्ली तक जाता है।
Advertisment