/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/tranmuool-congress-leader-bakshi-2025-09-07-18-41-54.jpg)
तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुल रहीम बक्शी। एक्स
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क।पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के नेता अब्दुल रहीम बक्शी के विवादित बयान को लेकर सियासी हलकों में हंगामा बरपा है। उनका यह बयान राजनीति में नैतिक मूल्यों की गिरावट को भी दर्शाता है। बक्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना बयान दिया है कि "मैं भाजपा विधायक के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दूँगा"। भाजपा ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कठोर कारवाई करने की मांग की।
बंगाली प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी बताने पर भड़के थे
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने शनिवार शाम को आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में बख्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष को बिना नाम लिए धमकी दी कि अगर उन्होंने फिर से बंगाली प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा तो वे उनके मुंह में एसिड डाल देंगे। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। यह बयान एक वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया।
प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार के विरोध में था कार्यक्रम
घटना मालदा के मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई जहां टीएमसी ने अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ एक सभा आयोजित की थी। सभा को संबोधित करते हुए बख्शी ने विधानसभा में घोष के पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी बताया था। बख्शी ने कहा कि जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर बंगाली नहीं हैं, वे रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं… अगर मैंने यह दोबारा सुना तो मैं तुम्हारे मुंह में एसिड डालकर तुम्हारी आवाज को राख कर दूंगा। याद रखो यह पश्चिम बंगाल है। हम बंगाली तुम्हें बोलने का मौका नहीं देंगे।
भाजपा का हिंसा भड़काने का आरोप
मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने टीएमसी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने बक्शी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में हिंसा को भड़काने का काम कर रही है। भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए TMC को हिंसा की संस्कृति फैलाने वाला बताया। मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर मु ने कहा- यह तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है। उनका काम लोगों को डराना-धमकाना है। मालदा में अब रोज ऐसी धमकियां हो रही हैं।