Advertisment

राज्यसभा में प्रियंका चतुर्वेदी और जया बच्चन की तीखी बहस, सोशल मीडिया पर बना मुद्दा, Video

राज्यसभा की एक बहस के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी और जया बच्चन के बीच तीखा संवाद वायरल हो गया है। जानिए कौन हैं प्रियंका चतुर्वेदी और इस घटना पर सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Priyanka Chaturvedi and Jaya Bachchan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राज्यसभा में प्रियंका चतुर्वेदी और जया बच्चन के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना ने इंटरनेट पर मीम्स, चर्चाएं और बहसों की झड़ी लगा दी है। हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया को गर्म कर दिया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और सपा सांसद व वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन के बीच एक तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद हो गई।

कौन हैं प्रियंका चतुर्वेदी?

प्रियंका चतुर्वेदी महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं और शिवसेना (UBT) की उपनेता भी हैं। वे अपने बेबाक बयानों और महिला अधिकारों, शिक्षा, बाल कल्याण और जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर मुखर रुख के लिए जानी जाती हैं। उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से हुई थी, जहां वे राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत थीं और सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत उपस्थिति थी। 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना (UBT) का दामन थामा। इसके बाद से वे पार्टी की प्रमुख महिला चेहरों में से एक बन गई हैं।

क्यों वायरल हो रही हैं प्रियंका चतुर्वेदी?

घटना के अनुसार, संसद सत्र के दौरान जया बच्चन बार-बार हो रही टोका-टोकी से नाराज हो गईं और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। जया ने कहा, "या तो आप बोलिए या फिर मैं बोलूं। जब आप बोलती हैं तो मैं बीच में नहीं बोलती। जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं बोलती। कृपया अपनी जुबान संभालिए।"

जब जया बच्चन बोलीं- मुझे कंट्रोल मत करो

Advertisment

जया बच्चन के पास बैठीं प्रियंका चतुर्वेदी ने माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन जया ने गुस्से में कहा, "प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत करो।" प्रियंका की मुस्कुराहट इस पल को वायरल बना गई, और कुछ ही समय बाद जया बच्चन भी मुस्कुराती नजर आईं।  Viral Video | Monsoon Session 2025 | Rajya Sabha | 

Monsoon Session 2025 Viral Video Rajya Sabha
Advertisment
Advertisment