/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/zMLVUKbAny0FFuRLf2cv.jpg)
Priyanka
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बिधूड़ी का बयान बेतुका है। चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बिधूड़ी ने कहा था कि वे दिल्ली की सड़कों को प्रियंका के गाल की तरह बना देंगे।
बिधूड़ी का बयान का जवाब देते हुए प्रियंका ने बुधवार को पूछा कि क्या उन्होंने अपने गाल के बारे में बात नहीं की। प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में चुनाव है, लेकिन इस तरह की बेतुकी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
बिधूड़ी ने मांगी माफी
बिधूड़ी के इस बयान के बाद से सियासत में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में बिधूड़ी के आवास पर कालिख पोत दी। हंगामा मचने के बाद शुरुआत में तो बिधूड़ी अपने बयान पर अड़े रहे, लेकिन बाद में माफी मांगी।
Sharad Pawar ने इसलिए बदली रणनीति, Supriya Sule का करियर भी किया सुरक्षित!
चुनाव आयोग की चेतावनी
चुनाव आयोग ने भी बिधूड़ी के बयान पर सख्ती दिखाई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार मंगलवार को कहा था कि महिलाओं के बारे में ‘गंदी टिप्पणियां’ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है तो यह शर्मनाक है और उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा।
Delhi Election में कांग्रेस का साथ छोड़ देगा उसका सबसे पुराना सहयोगी!
Poster War : JDU और जन सुराज में पोस्टर वॉर, प्रशांत पर साधा निशाना
बयानों से मुश्किल में फंसे Ramesh Bidhuri, टिकट छीन सकती है BJP!