/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/puri-rath-yatra-stampede-2025-06-29-11-11-15.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Jagannath rath yatra stampede 2025: ओडिशा के पुरी में रविवार को श्री गुंडिचा मंदिर के पास रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से छह की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह हादसा सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ जब भगवान जगन्नाथ का रथ 'नंदिघोष' गुंडिचा मंदिर पहुंचा। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने जानकारी दी कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने समुचित प्रबंध किए हैं।
पुरी आते वक्त हादसा, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत
रथ यात्रा में शामिल होने जा रही तीन महिलाओं की शनिवार को पिपिली के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। ये महिलाएं बाइक से पुरी जा रही थीं, तभी एक दूसरी बाइक से टकराकर गिर पड़ीं और कुछ ही पलों बाद एक सरकारी बस ने उन्हें कुचल दिया। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हादसा भुवनेश्वर-पुरी हाईवे पर एक पुल के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
रथ यात्रा के दौरान जैसे ही भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे, भक्तों की भीड़ अचानक आगे बढ़ गई, जिससे भीड़ नियंत्रण बैरिकेड्स टूट गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई श्रद्धालु रथों के पहियों के पास गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जिन तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई, उनकी पहचान बसंती साहू (खोरदा), प्रेमकांति मोहंती, और प्रभाती दास (अथंतरा, बालीANTA ब्लॉक) के रूप में हुई है।
भीड़ का दबाव, सैकड़ों बीमार
Purirath yatra 2025:पुरी जिला प्रशासन के अनुसार, दो दिनों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए। शुक्रवार को ही 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे, जिससे भीड़ का दबाव चरम पर रहा। शुक्रवार शाम तक 625 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, विशेषकर देवी सुभद्रा के रथ के पास। शनिवार को भले ही भीड़ थोड़ी कम थी (लगभग 10–20% गिरावट), लेकिन 650 से ज्यादा श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से कम से कम 70 को अस्पताल में भर्ती किया गया और 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।
आस्था का मेला, लेकिन सुरक्षा पर उठे सवाल
Puri Rath Yatra 2025: पुरी की रथ यात्रा एक भव्य धार्मिक आयोजन होता है, लेकिन इस बार की भगदड़ और सड़क हादसों ने सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़ नियंत्रण में चूक और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने कई जिंदगियां लील लीं।
Latest Odisha News | odisa | Bhagwan Jagannath Rath Yatra