/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/rahul-gandhi-2025-07-07-16-40-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर आत्मदाह कांड में जान गंवाने वाली छात्रा के पिता से फोन पर बात की। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हर हाल में पीड़िता को पूरा न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल गांधी ने इस घटना पर सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे गंभीर प्रशासनिक विफलता करार दिया। मामले में मंगलवार को कांग्रेस ने ओडिशा बंद कॉल किया था। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न से तंग छात्रा के आत्मदाह के मामले के तुंरत बाद कर्नाटक के भी एक कॉलेज में गैंगरेप का मामला सामने आयचा है। दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिद्री में एक निजी कॉलेज की छात्रा से दो व्याख्याताओं और उनके सहयोगी द्वारा ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने का आरोप है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ओडिशा के बालेश्वर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2025
उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का ज़ख्म है।…
विपक्ष ने सरकार पर बोला तीखा हमला
छात्रा की मौत के बाद पूरे ओडिशा में राजनीतिक बवाल मच गया है। कांग्रेस, बीजेडी और अन्य विपक्षी दलों ने इस घटना को केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि 'सिस्टम की हत्या' बताया है। विपक्ष का आरोप है कि अगर प्रशासन ने समय रहते छात्रा की शिकायतों पर ध्यान दिया होता, तो उसकी जान बच सकती थी। छात्रा के पिता ने सरकार से मुआवजे की नहीं, बल्कि अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि किसी और बेटी को ऐसा कदम न उठाना पड़े।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता, फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय, बालासोर की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसने आरोप लगाया था कि कॉलेज में उसका एचओडी उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहा है। जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने कॉलेज के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। छात्रा 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी और बाद में उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा का शव मंगलवार को बालासोर के पैतृक गांव लाया गया। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग, सांसद प्रताप सारंगी, जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य स्थानीय नेता शामिल हुए। ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में भावुक माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने ओडिशा में महिला सुरक्षा, शिक्षण संस्थानों की जवाबदेही और प्रशासन की संवेदनशीलता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें मामले की जांच के लिए यूजीसी ने भी चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित कर दी है।
Latest Odisha News | rahul gandhi