Advertisment

असुरक्षा और अवसर की कमी रोक रही है बिहार की बेटियों की राह,  राहुल ने जारी किया वीडियो

राहुल गांधी ने बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कुछ छात्राओं से मुलाकात का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। कहा, मुझे बिहार की उन बेटियों से मिलने का अवसर मिला, जो पहली बार वोट डालने जा रही हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
Rahul gandhi intract girls

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि बिहार की बेटियां प्रतिभावान हैं, लेकिन असुरक्षा, असुविधा और अवसर की कमी उनकी राह रोक रही है। उन्होंने बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कुछ छात्राओं से मुलाकात का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘‘वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मुझे बिहार की उन बेटियों से मिलने का अवसर मिला, जो पहली बार वोट डालने जा रही हैं। 

दावा किया, स्कूल और कॉलेज दूर हैं लड़कियां

बातचीत में एक बात बिल्कुल साफ़ दिखी कि बिहार की बेटियां प्रतिभा से भरी हैं, उनके इरादे बुलंद हैं और सपने बड़े। लेकिन असुरक्षा, असुविधा और अवसर की कमी उनकी राह रोक देती है। उन्होंने दावा किया, स्कूल और कॉलेज दूर हैं। बस और ट्रेन में छेड़छाड़ आम है। रास्तों में अंधेरा और असुरक्षा है। सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर हालत में है। अंधाधुंध निजीकरण ने ग़रीब और आम परिवारों की बेटियों को और पीछे धकेल दिया है।’’

बेटियां बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त

 कांग्रेस नेता ने कहा, इन हालात से जूझकर भी जब वे अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाती हैं, तो उन्हें ताना सुनना पड़ता है कि तुम बहुत बड़ी नेता हो क्या? लेकिन यही सच्चाई है। उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियां बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त हैं और उनकी आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम मिलकर उन्हें हक़ और आज़ादी दिलाएंगे, ताकि हर बेटी बेख़ौफ़ होकर अपने सपनों की उड़ान भर सके।’’ छात्राओं के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपना पहला वोट कांग्रेस को ही दिया था, क्योंकि यही पार्टी लोगों को जोड़ती है। : Rahul | rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025 | Rahul Gandhi Bihar SIR 

Rahul Gandhi Bihar SIR Rahul Gandhi 2025 rahul gandhi Rahul
Advertisment
Advertisment