/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/evGG28MpDSoZEFzvHj4y.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने यह आग्रह हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की घोषणा को लेकर किया है।
Advertisment
राहुल ने विपक्ष का अनुरोध दोहराने की बात कही
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा,"मैं विपक्ष के सर्वसम्मत अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए। पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और आज के युद्धविराम जैसे गंभीर मसलों पर जनप्रतिनिधियों को चर्चा करने का अवसर मिलना चाहिए। यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाने का मंच होगा।"
खरगे
खरगे
खरगे बोले- विशेष बुलाना आवश्यक
Advertisment
मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपने पुराने पत्र (28 अप्रैल) का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने लिखा,"पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकवादी हमले और अब ऑपरेशन सिंदूर व युद्धविराम घोषणाओं के संदर्भ में यह सत्र आवश्यक हो गया है।"
कपिल सिब्बल ने कह दी बड़ी बात
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी इस मांग का समर्थन किया और एक सर्वदलीय बैठक की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक यह आश्वासन नहीं मिलता कि प्रधानमंत्री स्वयं बैठक में उपस्थित रहेंगे, विपक्ष को भाग नहीं लेना चाहिए।यह मामला अब सियासी और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों ही दृष्टिकोण से अहम हो गया है। ऐसे में क्या केंद्र सरकार विपक्ष की इस मांग पर विचार करेगी, यह देखने वाली बात होगी।
Advertisment
इनपुट: आईएएनएस
Advertisment
India Pakistan Tensions | India Pakistan Tension | india pakistan news update | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | breaking news india pakistan | India Pakistan conflict | india pakistan ceasefire | India Pakistan border | india pakistan
India Pakistan Tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
india pakistan news update
india pakistan
india pakistan ceasefire
Advertisment