Advertisment

Rain Alert: यूपी, एमपी और राजस्थान में अगले दो दिन भारी बारिश, जानें राज्यों का मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने 17 से 23 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यूपी, एमपी, राजस्थान के साथ कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल और उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी। जानें पूरी डिटेल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Heavy rain alert

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीयमौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले एक हफ्ते तक भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में 17 से 22 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा। मेघालय में 19 जुलाई को अत्यधिक भारी बरसात हो सकती है।

Heavy rain 17 july 2025

दक्षिण भारत का हाल

केरल में 17, 19 और 20 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक में 17 जुलाई और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 17 और 18 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में बारिश का दौर

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी यूपी में 17 से 23 जुलाई तक भारी बारिश होगी। वहीं, पंजाब और हरियाणा में 17 और 21-23 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। राजस्थान में 17 से 19 जुलाई तक भारी बरसात का दौर रहेगा।

Advertisment

Heavy rain update 17 july 2025 (1)

मध्य और पश्चिम भारत में अलर्ट

मध्य प्रदेश में 17, 18 और 21-23 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 21-23 जुलाई को बारिश का दौर रहेगा। बिहार में 17, 20 से 23 जुलाई तक भारी बारिश होगी। कोंकण और गोवा में 17 से 23 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 20-23 जुलाई तक भारी बारिश होगी, जबकि मराठवाड़ा में 17 जुलाई को बरसात का अनुमान है।

imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news 

india weather news india weather forecast IMD Weather Warning imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment