Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ में सुबह हुई बारिश ने मौसम बनाया खुशगवार, जानें कब तक होगी बारिश!

लखनऊ में गुरुवार की सुबह बारिश ने लोगों का स्‍वागत किया। इससे मौसम में हल्‍की ठंड का सा अहसास रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
weather 17

लखनऊ में सुबह को कई इलाकों में बारिश हुई। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में एक बार फ‍िर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ में बुधवार को अलग-अलग समय पर कई बार बदरा मेहरबान रहे और अच्‍छी बारिश हुई। बारिश का यह क्रम देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

लखनऊ में आज दिनभर बारिश की संभावना

गुरुवार की सुबह लखनऊ वालों को स्‍वागत मध्‍यम बारिश ने किया। सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। सुबह नौ बजे के आसपास अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा और मौसम में ठंड का अहसास रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर लखनऊ में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर मौसम सुहाना बना रहेगा। 

भारी से बहुत बारिश की संभावना वाले जिले

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 

भारी बारिश की संभावना वाले जिले

मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

Advertisment

lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather

lucknow weather lucknow weather alert lucknow weather conditions lucknow weather report lucknow weather today lucknow weather update
Advertisment
Advertisment