/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/jodhpur-rss-press-conference-2025-09-07-14-51-13.jpg)
जोधपुर (राजस्थान), वाईबीएन न्यूज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब, बंगाल और पूर्वोत्तर की स्थिति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने शिक्षा का सवाल भी उठाया और कहा कि संघ और संघ प्रेरित सभी संगठनों की यह लगातार मांग रही है कि सभी भारतीय भाषाओं को शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान मिले। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक मातृभाषाओं में पढ़ाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सहमति बनाने, विशेषज्ञों से मुलाकात करने और सरकार के साथ चर्चा कर कार्य को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम लोग अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
पंजाब में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता जताई
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने पंजाब की स्थिति पर बोलते हुए कहा- वहां बढ़ते धर्मांतरण व इससे पैदा हो रहे सामाजिक असंतुलन का मामला काफी गंभीर है। इसकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन का युवाओं पर बेहद नकारात्मक असर पड़ रहा है।
पश्चिम बंगाल में घुसपैठ बड़ी समस्या
पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या अवैध घुसपैठ की है। बांग्लादेश की बदलती स्थिति का असर सीधे बंगाल में दिख रहा है। बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठिए वहां रह रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था और हिंदुओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरे पैदा हो रहे हैं।
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: In a press conference, RSS Prachar Pramukh Sunil Ambekar says, "People have also expressed concern about West Bengal in particular and especially the infiltration that is taking place there. The situation in Bangladesh has been changing continuously,… pic.twitter.com/fXFaJ4TpaG
— ANI (@ANI) September 7, 2025
जानें पूर्वोत्तर राज्यों पर क्या कहा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई संगठन वहां सक्रिय हुए हैं। पहले जहां अलगाववादी आंदोलनों का असर था, अब धीरे-धीरे शांति, प्रगति और विकास का माहौल बन रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
Advertisment