/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/CPokflCPSNoahkFzmcRL.jpg)
Ranveer Allahabadia Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बेशक सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत दे दी हो लेकिन कोर्ट ने “इंडियाज गॉट लैंटेंट” में रणवीर द्वारा की गई अश्लील डायलॉग डिलीवरी पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सबसे पहले रणवीर इलाहाबादिया से यह सवाल कर उन्हें चौंका दिया कि आप जैसे “वाहियात” आदमी का केस कोर्ट क्यों सुनें। आपने शो में लोगों के माता-पिता को बेइज्जत किया है, इसे बुरा और क्या हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि आपको झूठी प्रसिद्धि के लिए कुछ भी कहने और करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ऐसा प्रतीत होता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी भरी हुई है।
Advertisment
पूरे समाज को शर्मिंदा किया
देश की सर्वोच्च अदालत ने बहुत ही सख्त लहजे में कहा है कि आपने जिस तरह से विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया है उससे पूरा समाज शर्मिंदा है। कोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन साथ ही कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि इलाहाबादिया अपना पासपोर्ट थाने में जमा कराएं। कोर्ट ने महाराष्ट्र, असम और जयपुर में दर्ज सभी तीनों मामलों में गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है। यूट्यूबर को मिल रही धमकियों के मामले में कोर्ट ने कहा कि जांच में शामिल होने में बाधा डालने का कोई खतरा है तो आप महाराष्ट्र और असम पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/OIsDhZtro2EvCG6LYmKj.jpg)
Advertisment
जानिए जस्टिस सूर्य कांत ने क्या कहा
जस्टिस सूर्य कांत ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ से पूछा आप आपत्तिजनक बयानों का बचाव कर रहे हैं। आपकी (रणवीर इलाहाबादिया) की भाषा बहुत ही अपमानजनक और आपत्तिजनक थी। इतना ही नहीं जस्टिस सूर्य कांत ने एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ से अश्लीलता की परिभाषा तक पूछ डाली। जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए कहा कि, क्या कला के नाम पर आपको अपमानजनक और असभ्य भाषा इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल गया है। बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बल्गर कमेंट के मामले में रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। कोर्ट ने कहा है कि बयान देने जाने के लिए वह पुलिस सुरक्षा की मांग कर सकते हैं।
जानिए है क्या था पूरा मामला
समय रैना के स्टैंडअप कॉमेडियन शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट जज बनकर शामिल हुए थे। इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से उनेके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर गंदे सवाल किए थे। इलाहाबादिया के सवाल न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे बल्कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने इस तरह की वाहियात और बल्गर बातचीत पर रोष भी जताया था। वायरल वीडियो पर आक्रोशित लोगों ने महाराष्ट्र, असम और राजस्थान में मुकदमें दर्ज कराए थे, इन्हीं मामलों में रणवीर इलाहाबादिया की ओर से अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
Advertisment