/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/ZounsbwSDihqzV21rUAh.jpg)
Delhi के अस्पताल में यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की इलाज के दौरान मौत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्लीके एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कथित यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला मरीज की मंगलवार,24 जून को मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बुधवार,25 जून को यह जानकारी दी।
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की घटना
घटना पूर्वोत्तर दिल्ली स्थित जग प्रवेश चंद्रअस्पताल की है, जहां 23 वर्षीय एक युवक द्वारा उसी वार्ड में भर्ती महिला मरीज से कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि महिला मरीज के साथ उसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज ने यौन शोषण किया।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
घटना पर दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्षमोहन सिंह बिष्ट ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "यदि ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर हादसा हुआ है, तो यह अत्यंत चिंता का विषय है। जो आपत्तिजनक तस्वीरें और जानकारियां सामने आई हैं, उनके आधार पर यह तय है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो, यहां तक कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी भी।” इस घटना ने राजधानी दिल्ली में अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और महिला मरीजों की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब तलब किया जा रहा है।
VIDEO | Delhi: Woman who was sexually harassed at a hospital dies during treatment at Jag Pravesh Chandra Hospital. Here’s what Delhi Legislative Assembly Deputy Speaker Mohan Singh Bisht said: "If such a tragic and unfortunate incident has occurred, it is indeed a matter of… pic.twitter.com/9jxBzStcLn
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2025
rape case