/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/hbgxeNAnqKfI8cNaHYZq.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि हमने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। न तो हमारी दिलचस्पी पाकिस्तान के साथ युद्ध करने में है और न ही हम उसके नागरिकों पर हमला करना चाहते हैं। आतंक की आड़ में वही भारत के निर्दोष नागरिकों पर हमले करता रहता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश भेजे गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थरूर इन दिनों वाशिंगटन डीसी में हैं।
भारत में नहीं है कोई आतंकी ठिकाना, कोई सूचीबद्ध आतंकी संगठन भी नहीं
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत में कोई आतंकी ठिकाना नहीं है, जिस पर हमला किया जा सके। भारत में कहीं भी संयुक्त राष्ट्र या विदेश विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोई भी आतंकी संगठन नहीं है। आप (पाकिस्तान) नागरिकों, निर्दोष लोगों पर हमला करते हैं। हमने न केवल अपनी प्रतिक्रिया में सटीक और संतुलित होने की कोशिश की है, बल्कि हमने व्यवस्थित रूप से यह संकेत देने की कोशिश की है कि हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें पाकिस्तानी नागरिकों, आम लोगों पर हमला करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। यह भारत बनाम आतंकवाद के बारे में है।'
इस बार के जैसा दोबारा हुआ तो जवाबी हमला करेंगे
थरूर ने आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान हमें अकेला छोड़ देता है, तो हम उन्हें अकेला छोड़कर बहुत खुश होंगे। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा फिर से होने दिया, या वे इसे भड़काते हैं और इसे निर्देशित करते हैं जैसा कि इस बार हुआ, तो उन पर जवाबी हमला किया जाएगा। हम बहुत जोरदार तरीके से जवाब देंगे।'
तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान को आदतन अपराधी बताया
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'पाकिस्तान आदतन अपराधी है। आधुनिक इतिहास में किसी भी देश ने आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया है। न केवल भारत के लिए बल्कि अन्य देशों, विशेष रूप से अमेरिका के लिए यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई केवल भारत की लड़ाई नहीं है।'
आतंकवादी वास्तव में बुजदिल : शशांक मणि
भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, "आतंकवादी वास्तव में 'बुजदिल' हैं क्योंकि वे नागरिकों पर हमला करते हैं। यदि हम उन्हें उस स्थान पर पहुंचा सकें जहां उन्हें पता हो कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी, तो समय के साथ आतंकवाद कम हो जाएगा।"
आनंद शर्मा ने कहा, भारत की बात पर ध्यान दे आईएमएफ
दिल्ली: एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, 'भारत ने कहा है कि IMF को (पाकिस्तान को धन देने पर) सोचना चाहिए। अन्यथा उन्हें शर्त लगानी चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद के ताने-बाने को खत्म करे और IMF, ADB या विश्व बैंक को आश्वस्त करे कि वे अब ये काम नहीं करेंगे।'