/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/sudhanshu-trivedi-2025-06-30-11-56-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने रविवार को ‘वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ’ सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि यह देश किसी के बाप का नहीं है और बिहार में वक्फ संशोधन बिल लागू नहीं होने देंगे। अब इस पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या इंडी गठबंधन बिहार (Bihar) में शरिया कानून लागू करना चाहता है। उन्होंने तेजस्वी के बयान को संविधान का अपमान बताया है।
क्या शरिया कानून लागू करना चाहते हैं?
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भाजपा और NDA गठबंधन इस बात के लिए गत संकल्पित है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को और उसके किसी भी प्रावधान को कोई कूड़े में फेंकना चाहेगा तो हम उसे नहीं होने देंगे।" उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मैं INDI गठबंधन से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या वे बिहार में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की या ISIS जैसी कट्टरपंथी शरिया कानून लागू करने का सोच रहे हैं? हमें इसका साफ और स्पष्ट जवाब चाहिए।
#WATCH | दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "भाजपा और NDA गठबंधन इस बात के लिए गत संकल्पित है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को और उसके किसी भी प्रावधान को कोई कूड़े में फेंकना चाहेगा तो हम उसे नहीं होने देंगे... मैं INDI गठबंधन से… pic.twitter.com/TuqBBLQo5B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
संसद और न्यायपालिका का अपमान
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह बहुत ही दुखद है कि कल पटना के गांधी मैदान में, जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए लाखों लोग निडर होकर एकत्र हुए थे, वहीं INDI गठबंधन के बिहार नेता तेजस्वी यादव ने एक रैली में कहा कि 'हम संसद से पारित कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे'। यह एक बहुत ही गंभीर बात है। उन्होंने वक्फ बोर्ड के कानून को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसका मतलब है 'ना संसद का सम्मान, ना न्यायपालिका का सम्मान'।
#WATCH | दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "...बहुत दुख की बात है कि कल पटना के उसी गांधी मैदान में जहां आपातकाल के दौरान संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए जान की परवाह किए बिना लाखों लोग एकत्रित हुए थे, वहां एक ऐसी रैली हुई जहां INDI… pic.twitter.com/TexeMM6eZb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
तेजस्वी यादव का वक्फ पर बयान
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ’ सम्मेलन में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार भाषण दिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि यह देश किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं है और बिहार में वक्फ बिल के संशोधन को लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में सभी धर्मों के लोगों ने अपनी जान की बाज़ी लगाई है। हिंदुस्तान की मिट्टी और इतिहास इस बात के साक्षी हैं कि यह देश सभी का है। भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों, गरीबों और दलितों के अधिकारों पर हमला कर रही है।
वोट बैंक की राजनीति कर रहे
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं के इस बयान से स्पष्ट हो गया कि वे 50 साल पुरानी मानसिकता से आज भी बाहर नहीं निकल पाए हैं, जो संविधान को असम्मानित करने की ओर ले जाती है। भाजपा नेता ने कहा कि मैं राजद और सपा से भी पूछना चाहता हूं कि समाजवाद का मतलब तो धन का समान वितरण होता है, लेकिन आप 49 लाख एकड़ जमीन कुछ चुनिंदा लोगों के कब्जे में रखने की बात कर रहे हैं। यह सोच समाजवाद के सिद्धांतों के बिल्कुल खिलाफ है।