Advertisment

पहलगाम हमले के बाद पुंछ में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, पुंछ जिले से 5 IED बरामद

देर रात जिले के सुरनकोट तहसील के मरहोटे इलाके में पुलिस और एसओजी समेत सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान को पुलिस को सफलता हाथ लगी।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Terrorist hideout busted in Poonch amid tension on LOC, 5 IEDs recovered
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |जम्मू -कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में एक ठिकाने का भंडाफोड़ और पांच आईईडी बरामद हुए है। पुंछ पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात जिले के सुरनकोट तहसील के मरहोटे इलाके में पुलिस और एसओजी समेत सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान को पुलिस को सफलता हाथ लगी।

आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़ 

बता दें, संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान नष्ट हुए आतंकी ठिकाने का पता चला और आतंकी ठिकाने से पांच आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति है। लगातार दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ फैसले ले रहे और आतंकी के खिलाफ भारत पाकिस्तान के खिलाफ हर जरूरी कार्रवाई कर रहा है। सरकार की तरफ से भारतीय सेना को खुली छूट भी दे दी गई है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसै हालात बनते नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी 

Advertisment

भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में 4 अप्रैल की देर रात नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया। 

jammu kashmir | Pahalgam Terror Attack | pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 

jammu kashmir Pahalgam Terror Attack pahalgam attack Pahalgam attack 2025
Advertisment
Advertisment