/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/wC9vpQhzXpu7DXh9NMxd.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |जम्मू -कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में एक ठिकाने का भंडाफोड़ और पांच आईईडी बरामद हुए है। पुंछ पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात जिले के सुरनकोट तहसील के मरहोटे इलाके में पुलिस और एसओजी समेत सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान को पुलिस को सफलता हाथ लगी।
जम्मू-कश्मीर | पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में एक ठिकाने का भंडाफोड़, पांच आईईडी बरामद हुए: पुंछ पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
(सोर्स: पुंछ पुलिस) pic.twitter.com/MsT1TpxCNs
आंतकी ठिकाने का भंडाफोड़
बता दें, संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान नष्ट हुए आतंकी ठिकाने का पता चला और आतंकी ठिकाने से पांच आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति है। लगातार दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ फैसले ले रहे और आतंकी के खिलाफ भारत पाकिस्तान के खिलाफ हर जरूरी कार्रवाई कर रहा है। सरकार की तरफ से भारतीय सेना को खुली छूट भी दे दी गई है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसै हालात बनते नजर आ रहे हैं।
In the Marhote area of Surankote Tehsil in Poonch district, during a joint search operation conducted by the security forces, including the army, police, and SOG late last night, five IEDs, wireless sets, and some clothes were recovered from a destroyed terrorist hideout pic.twitter.com/atI0IPu4rV
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी
भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में 4 अप्रैल की देर रात नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।
04-05 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया: भारतीय सेना
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
jammu kashmir | Pahalgam Terror Attack | pahalgam attack | Pahalgam attack 2025