/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/1cVMhXYcY4zg3eUgvnAR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | महिला और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप गिरफ्तार हुए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को लेकर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया बड़ा बयान दिया है। दरअसल महिला आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंची, उन्हें उम्मीद थी कि अली खान माफी मांगेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "हम प्रोफेसर से बातचीत करने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे। मुझे अच्छा लगता अगर वह माफी मांगते, लेकिन उनका ऐसा करने का इरादा नहीं था। "
#WATCH | Delhi | On Ashoka University's Professor Ali Khan Mahmoodabad, Haryana Commission For Women Chairperson Renu Bhatia says, "... We visited the university to hold talks with the professor... I would have liked if he would have apologised, but he did not intend to do so..." pic.twitter.com/cVIgnIla7T
— ANI (@ANI) May 19, 2025
प्रोफेसर पर दो एफआईआर दर्ज
अशोका यूनिवर्सिटीके प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। जठेरी गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर राई पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। सरपंच ने अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं और सेना के अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। महिला आयोग ने इस मामले को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रोफेसर का विवादित बयान
On the issue of Ali Khan Mahmudabad, it is but obvious that the man indulged in insidious propaganda and used talking points of Pakistan, especially in a time of near-war.
— Akhilesh Mishra (@amishra77) May 19, 2025
It was a treacherous attempt to insert Hindu-Muslim rift just a day after Operation Sindoor strikes and… pic.twitter.com/71i0te2dHZ