Advertisment

Pahalgam Terror Attack: मोदी सरकार के सख्त रुख से बंधी TRF की घिग्गी, जानिए अब क्या बोला लश्कर का गुर्गा

TRF के प्रवक्ता Ahmad Khalid ने कहा है कि Pahalgam हमले के बाद हमले की जिम्मेदारी लेने के संबंध में एक मैसेज फ्लैश किया गया था, यह एक Ciber Attack का प‌रिणाम था।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
द रेजिस्टेंट फ्रंट

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाला संगठनTRF (द रेजिस्टेंट फ्रंट) अब अपने दावे से मुकर गया है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के मामले में मोदी सरकार के सख्त रुख के आगे टीआरएफ की ‌घिग्गी बंध गई है। टीआरएफ के प्रवक्ता अहमद खालिद ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद संगठन के डिजिटल प्लेटफार्म से हमले की जिम्मेदारी लेने के संबंध में एक मैसेज फ्लैश किया गया था। यह मैसेज एक साइबर अटैक का प‌रिणाम था। हमले से हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही हम कश्मीर की आजादी के पक्षधर हैं। हम केवल एक नैतिक और स्थानीय प्रतिरोध हैं, खून खराबा हमारा मकसद नहीं।

Advertisment

सिक्खों के नरसंहार पर क्या बोला गिरगिट

टीआरएफ प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है आतंकी हमले से हमारे संगठन का कोई लेना देना नहीं है। टीआरफ का कहना है कि हमारी लड़ाई वैचारिक है, हिंसात्मक नहीं। टीआरएफ ने यहां तक कह दिया कि कश्मीर की आजादी की मांग भी उनकी नहीं है। उस पर खामखां आरोप लगाए जाते हैं। टीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि सट्टीसिंहपोरा में 2000 में सिक्खों के नरसंहार को मामला भी इसी तरह का था। हत्या करने के बाद सेना ने इन सिक्खों की हत्या का आरोप खामखां आतंकियों पर मंढ दिया।

जानिए टीआरएफ है क्या ?

Advertisment

टीआएफ आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा का एक अंग है। यह संगठन अक्टूबर, 2019 में अस्तित्व में आया था। माना जाता है कि कश्मीर से धारा- 370 हटने के विरोध में टीआएफ बना था और तभी से कश्मीर में लगातार स्थानीय और गैर स्थानीय लोगों को निशाना बना रहा है। भारत सरकार ने इस संगठन को 2023 में प्रतिबंधित कर दिया था। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए टीआरएफ ने 85000 बाहरियों को स्थाई निवासी प्रमाण पत्र जारी किए जाने के विरोध का परिणाम बताया था। टीआरएफ खुद को कश्मीरी प्रतिरोध के लिए लड़ने वाला उग्रवादी संगठन बताता है।

सेना पर लगाए ये आरोप

अब टीआरएफ प्रवक्ता अहमद खालिद ने कहा है कि सेना अक्सर उनका डिजिटल प्लेटफार्म हैक करके इस तरह की भ्रामक जानकारियां फैलाती रही है। पहलगाम हमले से उसका कोई लेना देना ही नहीं है। हमारे डिजिटल प्लेटफार्म पर साइबर अटैक कर गलत मैसेज प्रसारित किया है।

Advertisment

attack on pahalgham | Pahalgam | pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 | pahalgam attack update | Pahalgam Breaking News | pahalgam kashmir attack | Pahalgam Live Updates | pahalgam news | pahalgam news hindi 

Pahalgam pahalgam news pahalgam attack Pahalgam Breaking News Pahalgam Live Updates pahalgam news hindi attack on pahalgham pahalgam attack update pahalgam kashmir attack Pahalgam attack 2025
Advertisment
Advertisment