Advertisment

Vaishno Devi Yatra 17 सितंबर से फिर शुरू, मौसम पर निर्भर रहेगा निर्णय

माता वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर 2025 से दोबारा शुरू होगी। भूस्खलन हादसे के बाद रोकी गई यात्रा मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि आधिकारिक अपडेट पर ही भरोसा करें।

author-image
Dhiraj Dhillon
vaishno devi yatra
कटरा, वाईबीएन न्यूज। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा 17 सितंबर 2025 (बुधवार) से दोबारा शुरू होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने बताया कि यात्रा की बहाली मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगी।

26 अगस्त को रोकी गई थी यात्रा

यात्रा को 26 अगस्त को उस समय रोक दिया गया था जब श्राइन मार्ग पर भीषण भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा घायल हुए थे। बोर्ड ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जय माता दी... वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर से शुरू होगी, बशर्ते मौसम अनुकूल रहे। श्रद्धालु आधिकारिक चैनलों से ही अपडेट प्राप्त करें।”

दो दिन पहले कटरा में हुआ था प्रदर्शन

श्राइन बोर्ड का यह फैसला उस समय आया है जब दो दिन पहले ही कटरा बेस कैंप में श्रद्धालुओं ने यात्रा बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।बोर्ड ने इससे पहले 14 सितंबर को यात्रा शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते निर्णय को टालना पड़ा। इसके चलते कई श्रद्धालुओं ने विरोध जताया और सुरक्षा घेरे को तोड़कर यात्रा पर जाने की कोशिश भी की।
Advertisment
Advertisment
Advertisment