Advertisment

Vaishno Devi Yatra मां वैष्णो देवी धाम की यात्रा कब शुरू होगी? भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से यातायात बंद

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कटरा स्थित होटलों और धर्मशालाओं को खाली करने के आदेश ने इस अनिश्चितता को और गहरा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का जैसे एक दौर-सा चल रहा है। सब ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।

author-image
Mukesh Pandit
Jammu kashmir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू, वाईबीएन डेस्क। लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंकाओं के बीच फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि ये मां वैष्णो देवी धाम की यात्रा कब शुरू होगी। मौसम विभाग की माने तो अगले 60 घंटे और अधिक बारिश का अनुमान जताया गया है। श्राइन बोर्ड ने भी यात्रा दोबारा शुरू होने तक हेलीकॉप्टर सेवा और आवास सहित सभी बुकिंग रद्द कर दी हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और खराब मौसम के चलते कई सड़कों पर भूस्खलन और मलबा जमा होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन की ओर से भले ही सड़कों को लगातार साफ किया जा रहा है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

अगले 60 घंटे भारी बारिश का अनुमान

वैष्णो देवी में भारतीय मौसम विभाग ने अगले 60 घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। कटरा के एसडीएम पीयूष धोत्रा ने आदेश जारी करके भूस्खलन और कुछ स्थानों पर सड़कों के धंसने का हवाला दिया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तत्काल उपाय करने के आदेश भी दिए हैं। उधर, डोडा पुलिस द्वारा जारी ताजा एडवाइजरी में बताया गया है कि नशरी से उधमपुर के बीच की सड़क भी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से जाम हो चुकी है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है।

उधमपुर-जम्मू की जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध

असर से बटोटे या उधमपुर-जम्मू की ओर जाने वाले सभी मार्गों और डोडा–ठठरी–गंदोह रोड पर 3 सितंबर की सुबह तक कोई गाड़ी नहीं चलेगी। डोडा पुलिस ने साफ किया है कि मंगलवार से लेकर 3 सितंबर की सुबह तक इन सभी मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए फिर से समीक्षा की जाएगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा।डोडा पुलिस क्षेत्र में संभावित बाढ़ के खतरों और उससे जुड़े खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार सार्वजनिक घोषणाएं कर रही है। इस बात की जानकारी डोडा जिला पुलिस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी है।

नागरिकों से सहयोग की अपील

डोडा पुलिस ने सभी नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। यह कदम जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है जिले में कई इलाकों में सड़कों पर कीचड़ और मलबा जमा हो गया है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे यातायात बार-बार बाधित हो रहा है।

Advertisment

डोडा पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, राजौरी जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी पोस्ट करते हुए कहा गया है कि जिला प्रशासन राजौरी ने सुरक्षित प्रवास के लिए कई आवास केंद्र तैयार रखे हैं। राजौरी शहर में किसी भी सहायता के लिए '7051061770' पर संपर्क करें।  : heavy rain alert | Heavy Rainfall | Uttarakhand heavy rains | jammu and kashmir jammu kashmir 

jammu kashmir jammu and kashmir Uttarakhand heavy rains Heavy Rainfall heavy rain alert
Advertisment
Advertisment