Advertisment

Bhadrak: झड़प में घायल युवक की मौत पर बवाल, तनाव के चलते इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात

ओडिशा के भद्रक में मवेशी तस्करी को लेकर पिछले महीने दो पक्षों में हुई झड़़प में घायल व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई है। इलाके में तनाव के चलते इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गईं हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
bhadrak violence
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ओडिशा के भद्रक से बड़ी खबर सामने आयी है। ओडिशा के भद्रक में मवेशी तस्करी को लेकर पिछले महीने दो पक्षों में हुई झड़़प में घायल व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई है। मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। तनाव के चलते इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गईं हैं।  इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

क्या है मामला? 

ओडिशा के भद्रक जिले के तिहड़ी थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी को लेकर पिछले महीने हुई हिंसा ने अब गंभीर रूप ले लिया है। पिछले महीने 30 मई को पशु तस्करों और एक स्थानीय युवक संतोष परीदा के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान संतोष पर कथित तौर पर एक अन्य समुदाय से जुड़े करीब 20 से अधिक पशु तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया था।

मौत से लोगों में भारी आक्रोश

हमले में गंभीर रूप से घायल संतोष परीदा को पहले भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने के चलते उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान आखिरकार बीती रात संतोष ने दम तोड़ दिया। संतोष की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव कश्ती सहित देउला और जयपुर क्षेत्रों में फैली, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। 

इंटरनेट बंद, पुलिस बल तैनात

हालातों के मद्देनजर प्रशासन ने ऐहतियातन गुरुवार सुबह 6:00 बजे से शुक्रवार सुबह 6:00 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। साथ ही, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 27 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीएम का ऐलान

Advertisment

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। 

हिंदू परिषद ने की सख्त सजा देने की मांग

इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठन से जुड़े लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। वहीं, आज दोपहर जब संतोष का शव भद्रक पहुंचेगा, तब जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।

एसपी का तबादला

घटना के बाद जिले में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए तत्कालीन एसपी का तबादला कर मनोज राउत को भद्रक का नया एसपी नियुक्त किया गया है। एसपी राउत ने आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि भद्रक जिला पहले भी सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को लेकर संवेदनशील माना जाता रहा है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।  Odisha Breaking News | odisha news | violence | communal clashes 

Odisha Breaking News odisha news communal clashes violence
Advertisment
Advertisment