Advertisment

Vrindavan Holi: गोपीनाथ मंदिर में सैकड़ों विधवा माताओं ने खेली फूल-गुलाल से होली, एकता और प्रेम का दिया संदेश

मथुरा के वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में बुधवार को विधवा माताओं ने फूल और गुलाल से होली खेली। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। इस होली का आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने कराया।

author-image
YBN News
vrindavanholi

vrindavanholi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वृंदावन, (आईएएनएस)। मथुरा के वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में बुधवार को विधवा माताओं ने फूल और गुलाल से होली खेली। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। 

यह भी पढ़ें: Holi: उत्तर बिहार का 'देवघर' जहां अपने विवाहोत्सव के बाद ही महादेव खेलना शुरू कर देते हैं होली 

इसका आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने कराया

इस होली का आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने कराया। यहां माताओं ने सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को दरकिनार करते हुए प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में होली का आनंद उठाया। माताओं ने होली के गीत गाए और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।

महिला गीता दासी ने बात करते हुए कहा, "आज फूलों और गुलाल के साथ गोपीनाथ मंदिर में होली खेली गई। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं और उन्होंने भी होली का जमकर लुत्फ उठाया।"

Advertisment

 Holi: रंगों के पर्व पर भी बेरंग, जानिए कैसे मान्यताओं और परंपराओं में बंधा है त्यौहार

होली पर्व में जो आनंद है, वो किसी में नहीं 

रतनिया दासी ने कहा कि होली के पर्व में जो आनंद है, वो किसी में नहीं है। आज हमने यहां गुलाल और फूलों के साथ होली का आनंद लिया। सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल पिछले कई सालों से इस होली का आयोजन कर रही है। यहां होली पर काफी मजा आता है।

सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने साल 2013 में वृंदावन की विधवाओं को होली मनाने के लिए प्रेरित किया था। इसी के चलते यहां हर साल फूलों और गुलाल के साथ होली खेली जाती है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस Holi पर बनाएं कुछ स्‍पेशल, अचारी मठरी के साथ मनाएं त्‍योहार

आश्रय सदनों में निवासरत सैकड़ों विधवाएं इकट्ठा

बुधवार सुबह से ही नगर के विभिन्न आश्रय सदनों में निवासरत सैकड़ों विधवा माताएं और निराश्रित महिलाएं प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में इकट्ठा होने लगीं और होली के लिए विभिन्न फूलों की पंखुड़ियां तैयार कीं। होली के रसिया एवं भजनों की धुन के मध्य नृत्य करते हुए माताओं ने भगवान श्रीराधाकृष्ण के साथ होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया।

दिल्ली से आई श्रद्धालु पायल ने बताया कि मैं गोपीनाथ मंदिर में होली खेलने के लिए आई हूं। यहां आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे साक्षात भगवान गोपीनाथ भक्तों के साथ मिलकर होली खेल रहे हैं। मुझे यहां माताओं के साथ होली खेलकर काफी आनंद आया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Holi पर भद्रा का साया, होलिका दहन के लिए म‍िलगा केवल इतना समय

Advertisment
Advertisment