/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/19/leaTb5etLo2p7Xa68Yn5.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Aaj ka mausam: भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 20 मई से कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसका कारण अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से में विकसित हो रहा अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Upper Air Cyclonic Circulation) बताया जा रहा है।IMD के मुताबिक, यह मौसमी प्रणाली 21 मई के आसपास कर्नाटक तट के पास बन सकती है और 20 से 23 मई तक इन राज्यों में व्यापक बारिश हो सकती है।
क्या कहता है मौसम विभाग?
weather update: मौसम विभाग ने अपने बयान में कहा- "अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 22 मई तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) भी बन सकता है, जो धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा और इसके और अधिक तीव्र होने की संभावना है।"IMD ने बताया कि दक्षिण गुजरात तट के पास भी 1.5 किमी ऊपर समुद्र स्तर पर एक मौजूदा चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, जिससे अरब सागर के मौसमीय हालात में बदलाव जारी है।
राज्यवार जारी किए गए अलर्ट
कर्नाटक: 22 मई तक येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ बारिश; तापमान 20°C से 33°C के बीच।
केरल: 24 मई तक ऑरेंज अलर्ट, दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक; भारी बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश: इन राज्यों में भी 20 से 23 मई के बीच तेज़ बारिश हो सकती है।
गुजरात: 23 मई तक प्री-मानसून वर्षा जारी रहने की संभावना, मानसून इस बार 15 जून से पहले आ सकता है।
उत्तरी भारत: इस मौसम प्रणाली से उत्तरी भारत प्रभावित नहीं होगा।
केरल: 24 मई तक ऑरेंज अलर्ट, दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक; भारी बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश: इन राज्यों में भी 20 से 23 मई के बीच तेज़ बारिश हो सकती है।
गुजरात: 23 मई तक प्री-मानसून वर्षा जारी रहने की संभावना, मानसून इस बार 15 जून से पहले आ सकता है।
उत्तरी भारत: इस मौसम प्रणाली से उत्तरी भारत प्रभावित नहीं होगा।
current weather conditions | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
india weather news
india weather forecast
imd weather forecast today
delhi ncr weather forecast
Delhi weather update
delhi weather today
delhi weather news
current weather conditions
weather
Advertisment