Advertisment

Weather Update: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, ग्रेटर नोएडा में तूफान का तांडव, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार को अपने तीखे तेवर दिखाए। दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखने को मिली, वहीं ग्रेटर नोएडा में शाम को आए तेज आंधी-तूफान ने कई इलाकों में तबाही मचाई। आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल?

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
Weather
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार को अपने तीखे तेवर दिखाए। राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखने को मिली, वहीं ग्रेटर नोएडा में शाम को आए तेज आंधी-तूफान ने कई इलाकों में तबाही मचाई। आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल?

Advertisment

ग्रेटर नोएडा में तूफान से तबाही

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में शुक्रवार शाम आए तेज तूफान ने सोसाइटी की संरचना पर सवाल खड़े कर दिए। तेज हवाओं के झोंकों से कई फ्लैट्स की खिड़कियां और दरवाजे उड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह नीचे खड़े लोगों की जान बाल-बाल बची। सोसाइटी के एओए ने बिल्डर और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।

पेड़ और बिजली के खंबे गिरे

Advertisment

जेपी सोसाइटी की तरह जेवर क्षेत्र में भी तेज तूफान ने कहर बरपाया। कई गांवों में पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर गिर पड़े। इससे यातायात प्रभावित हुआ और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नवादा गांव में दो कारों को नुकसान पहुंचा, जबकि अन्य गांवों में बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22डी में एक कंपनी का अस्थाई कैंप भी तूफान की चपेट में आ गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद मजदूर और अधिकारी सुरक्षित रहे।

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और आया नगर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सुबह हल्की बारिश या बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हवाओं की गति 30 से 50 किमी/घंटा तक रह सकती है। 18 से 21 मई तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। 22 मई को हल्की बारिश की उम्मीद है।

Advertisment

उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में गर्मी से बुरा हाल है। यूपी के झांसी में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। फुरसतगंज, वाराणसी, सुल्तानपुर, आगरा जैसे शहरों में पारा 42-44 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है, जिनमें प्रयागराज, झांसी, मथुरा, आगरा, कानपुर जैसे शहर शामिल हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। मैदानी इलाकों में गर्मी का असर ज्यादा है, जबकि पहाड़ों में कुछ राहत बनी हुई है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी गर्मी कहर बरपा रही है। गंगानगर में पारा 45.8 डिग्री पर पहुंच गया। जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।

कैसा रहेगा मौसम?

Advertisment

मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवातीय सिस्टम बना हुआ है। इसके साथ ही उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में एक और सिस्टम सक्रिय है। इन दोनों के बीच चल रही ट्रफ रेखा के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम अस्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग ने 16 से 22 मई तक आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया है। 

weather | mausam | Delhi weather update | india weather forecast 

india weather forecast weather Delhi weather update mausam
Advertisment
Advertisment